देहरादून। गर्मी से तप रहे उत्तराखंड के लिए बड़ी खबर यह है कि (UK Weather) मॉनसून इस बार देर से पहुंचने वाला है। साथ में राहत की बात यह है कि प्री मॉनसून के चलते यह हफ्ता गर्मी से काफी निजात दिला सकता है। प्री मॉनसून की बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कुछ ज़िलों में 15 जून से जताया था और कल बुधवार से ही देहरादून समेत चमोली, पिथौरागढ़, टिहरी व पहाड़ों के ज़िलों में मौसम बदला और आंधी, तूफान व बारिश से तापमान में राहत महसूस की गई। अब मौसम विभाग की चेतावनी है कि आज गुरुवार और शुक्रवार को कई ज़िलों में भारी बारिश हो सकती है।
चार धाम में बारिश (UK Weather) की बात सबसे पहले करें तो 15 जून की शाम केदारनाथ में करीब दो घंटे अच्छी बारिश होने से तापमान काफी गिर गया। यहां दिन भर धूप खिली रही लेकिन दोपहर बाद बादल छाए और झमाझम बरसात हुई. पूरे रुद्रप्रयाग ज़िले में ही बारिश की खबरें हैं। इसके साथ ही, उत्तरकाशी में गंगोत्री धाम, यमुनोत्री धाम और हर्षिल घाटी में हुई बारिश को काश्तकारों के लिए फायदेमंद बताया गया है।
https://www.facebook.com/UK24x7News.UK/
20 जून के बाद ही दस्तक देगा मॉनसून! जून के पहले हफ्ते में केरल में मॉनसून के पहुंचने के बाद मौसम वैज्ञानिक उम्मीद जता रहे थे कि प्रदेश में 20 तारीख से पहले मॉनसून पहुंच सकता है।
- चम्पावत: विभाग द्वारा की जा रही अनियमिताओं को लेकर धरने पर बैठे महेंद्र सिंह बिष्ट ने आश्वासन के बाद धरना किया स्थगित!
- नैनीताल: बैंक सखियों के लिए भीमताल मैं आयोजित बैंकिंग प्रशिक्षण शिविर का हुआ सफल समापन
- कुमाऊं में साल 2025 की शुरुआत में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश और ऊंची चोटियों में हुई बर्फबारी!
- नैनीताल: रामगढ़ ब्लॉक में बाघ के आतंक से घबराए स्थानीय लोगों ने करी पिंजड़ा लगाने की मांग!
- पंजाब नैशनल बैंक द्वारा विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर वरिष्ठ कार्यपालकों के लिए हिंदी संगोष्ठी का आयोजन