11.2 C
Dehradun
Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeDehradunउत्तराखंड कोरोना अपडेट: पिछले 24 घंटों में मिले 20 नए मामले; 31...

उत्तराखंड कोरोना अपडेट: पिछले 24 घंटों में मिले 20 नए मामले; 31 मार्च को समाप्त होने वाली पाबंदियां

राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 20 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 21 मरीज ठीक हो चुके हैं। किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है। वहीं, संक्रमण दर 0.44 प्रतिशत रही है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार निजी व सरकारी लैब से 4556 सैंपल जांच की रिपोर्ट प्राप्त हुई हैइनमें से 4536 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। हरिद्वार में सबसे ज्यादा दस लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। देहरादून में चार, पौड़ी गढ़वाल में तीन और टिहरी गढ़वाल, नैनीताल और अल्मोड़ा में एक-एक व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। जबकि सात जिलों चमोली, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, उधम सिंह नगर और उत्तरकाशी में कोरोना का कोई नया मामला नहीं मिला है. इधर, विभिन्न जिलों से 5105 सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए हैं.

प्रदेश में भी खत्म होंगे कोरोना के सारे प्रतिबंधकेंद्र सरकार के फैसले के मुताबिक अब राज्य सरकार भी कोरोना संक्रमण को देखते हुए लगाई गई सभी पाबंदियों को खत्म करने जा रही है. इसके आदेश शुक्रवार तक जारी होने की संभावना है। हालांकि छह फीट की सुरक्षित दूरी और मास्क पहनने की अनिवार्यता लागू रहेगी।केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 31 मार्च के बाद सभी राज्यों में लागू पाबंदियों को हटाने का फैसला किया है. इसी कड़ी में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर राज्य में कोरोना संक्रमण की दर की स्थिति के अनुसार कदम उठाने को कहा है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular