Thursday, March 30, 2023
Google search engine
HomeDehradunDehradun: उक्रांद ने भोपालपानी फ्लाईओवर के क्षतिग्रस्त होने पर दिया धरना, उठाए...

Dehradun: उक्रांद ने भोपालपानी फ्लाईओवर के क्षतिग्रस्त होने पर दिया धरना, उठाए गुणवत्ता पर सवाल

देहरादून। आज उक्रांद (Uttarakhand kranti Dal) भोपालपानी क्षेत्र के अंतर्गत धन्याडी पुल के क्षतिग्रस्त होने पर धरना देकर आक्रोश व्यक्त किया। विदित हैं कि सन 2018 मे धन्याडी पुल का निर्माण हुआ था, निर्माण के एक वर्ष बाद पुल की एप्रोच रोड़ धस गयी थी, जिसकी गुणवत्ता पर की ओर से सवाल सरकार व विभाग से किया तथा सरकार पर पुलों के निर्माण पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।

यह भी पढ़े: Dehradun के प्रसिद्ध स्कूल Little Woodians में नर्सरी के बच्चो ने मनाया Christmas

बुधबार के दिन एक बार फिर यह पुल धस गया था, जिससे पुल पर वाहनों की आवजाही बंद कर दी गयी थी, लेकिन रात्रि को पुल की पूरी एप्रोच रोड़ पूरी तरह से टूट गयी। आज उक्रांद दल के द्वारा धरना देते हुए मिडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ने कहाँ कि एक यही पुल नहीं राज्य के सभी नव निर्मित पुल भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ चुके हो।

Uttarakhand Kranti Dal

धन्याडी पुल की एप्रोच रोड़ का गिरना स्पष्ट हैं कि विभाग से लेकर, भाजपा के नेता जो ठेकेदार बन गये हैं, साथ ही साथ 2018 के तात्कालिक मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुलमखुला कमीशन खायी हैं । दल के उपाध्यक्ष सुनील ध्यानी ने कहाँ कि उत्तराखंड मे पूर्ववर्ति व वर्तमान मे जो भाजपानित सरकार हैं भ्रष्टाचार के आकंठ मे डूबे हैं।

join whatsapp Group for more News update (click here)

उन्होंने कहाँ कि पुल के निर्माण मे हुई लापरवाही के लिए ठेकेदार से लेकर विभाग के जिम्मेदार अधिकारीयों पर कड़ी कार्यवाही करें। दल केमहानगर अध्यक्ष बिजेंद्र रावत ने केवल यही नहीं बल्कि सभी पुलों के गुणवत्ता तथा तकनिकी जाँच कमेठी सरकार अविलम्ब बनाये तथा किसी भी प्रकार के लापरवाही को दल कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। इस अवसर पर धरने मे Uttarakhand kranti Dal के पंकज पोखरियाल, अनमोल सक्सेना, अभिषेक, अनुज चौधरी, वीर सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

Watch on YouTube:-
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments