उत्तराखंड सरकार ने सोमवार सुबह से लगातार हो रही बारिश के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी होने के बाद केदारनाथ यात्रा रोक दी थी। रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने गुप्तकाशी से 5,000 लोगों को रोक दिया है और भारी बारिश को देखते हुए हेलीकॉप्टर सेवाओं को भी रोक दिया है, प्रमोद कुमार, सीओ रुद्रप्रयाग ने एएनआई को बताया।
उन्होंने कहा कि कल लगातार हो रही बारिश के कारण ऑरेंज अलर्ट जारी होने के बाद हमने श्रद्धालुओं को पैदल ही रोक दिया और उनसे अपने होटलों में लौटने का आग्रह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों को फिलहाल मंदिर नहीं जाने और सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है।
उन्होंने कहा कि आज के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी है।