चमोली। दिनांक 3/2/2025 को थाना गोपेश्वर में नाबालिग युवती के पिता द्वारा तहरीर दी गयी कि उनकी नाबालिग पुत्री के साथ सुमित कठैत द्वारा शारीरिक संबंध बनाकर दुष्कर्म किया है। पिता की तहरीर के आधार पर थाना गोपेश्वर में धारा 65,96,137,115,351 बी0एन0एस 5/6 पोक्सो अधिनियम सुमित कठैत के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।
वसी पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार द्वारा महिला सम्बन्धी अपराध पर तत्काल कार्यवाही कर अभियोग के सफल निस्तारण करने हेतु थाने को निर्देशित किया। पीडिता के बयानों के आधार पर सुमित कठैत पुत्र दिलबर सिंह निवासी बज्यूंण जनपद रुद्रप्रयाग के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाए गए जिसे बुधवार को जनपद रुद्रप्रयाग से गिरफ्तार किया गया। यह गिरफ्तारी पुलिस की त्वरित कार्रवाई और महिलाओं के खिलाफ अपराधों को रोकने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
पुलिस टीम:- अ0उ0नि0 पंकज कुमार, कांस्टेबल विवेक रावत, कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह