9.2 C
Dehradun
Wednesday, January 28, 2026
Google search engine
Homeउत्तराखंडUttarakhand Vigilance Department को मिली बड़ी कामयाबी, भ्रष्टाचार मे लिप्त पशु चिकित्सा...

Uttarakhand Vigilance Department को मिली बड़ी कामयाबी, भ्रष्टाचार मे लिप्त पशु चिकित्सा अधिकारी को किया रंगे हाथों गिरफ्तार

ब्यूरो। उत्तराखंड मे जहां भ्रष्टाचार चरम पर है वही इस बीच उत्तराखंड विजिलेंस (Uttarakhand Vigilance Department) को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है आपको बता दे की हाल ही में एक शिकायतकर्ता द्वारा भ्रष्टाचार की रोकथाम हेतु दिनांक 12/01/2023 को हेल्पलाइन नंबर 1064 पर शिकायत दर्ज कराई थीं वही उपरांत दिनांक 13/01/2023 को पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान, सेक्टर देहरादून के कार्यालय में आकर एक शिकायत पत्र दिया गया।

जिसमें उल्लेख किया गया था कि अनुसूचित जाति/ जनजाति की बीपीएल महिलाओं के लिए बकरी पालन योजना में मिलने वाले सरकारी अंशदान का चेक देने के एवज में पशुपालन विभाग नौगांव में नियुक्त पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ मोनिका गोयल द्वारा ₹8000 की रिश्वत मांगी जा रही है।

यह भी पढ़े: Sarkari Naukri 2023 : 10वीं-12वीं पास के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर और रक्षक पदों पे नौकरियां

पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान, सेक्टर देहरादून (Uttarakhand Vigilance Department) “श्रीमती रेनू लोहानी” द्वारा शिकायत प्रार्थना पत्र में अंकित आरोपों पर संज्ञान लेते हुए गोपनीय रूप से जांच कराई गई, जिसमें शिकायतकर्ता के लगाए आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए गए जिस पर त्वरित एक ट्रैप टीम का गठन किया गया।

वहीं दिनांक 18/01/2023 को ट्रैप टीम द्वारा अभियुक्त डॉ मोनिका गोयल पशु चिकित्सा अधिकारी, बड़कोट अतिरिक्त प्रभार नौगांव जनपद उत्तरकाशी निवासी सरकारी आवास ब्लाक परिसर जनपद उत्तरकाशी को पशु चिकित्सा कार्यालय, नौगांव से ₹8000 की रिश्वत ग्रहण करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

Join whatsapp Group for more News update (click here)

डॉ मोनिका गोयल वर्ष 2011 से वर्तमान तक पशु चिकित्सा अधिकारी पद पर जनपद उत्तरकाशी में नियुक्त है उक्त संबंध में थाना सतर्कता अधिष्ठान, सेक्टर- देहरादून में आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (संशोधित 2018) का अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। वहीं ट्रैप टीम के उत्साहवर्धन हेतु निदेशक सतर्कता महोदय द्वारा नगद परितोषिक से पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई है।

पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान “श्री धीरेंद्र गुंज्याल” द्वारा अवगत कराया गया है कि यदि किसी सरकारी कर्मचारी व अधिकारी द्वारा भ्रष्टाचार के माध्यम से आय से अधिक संपत्ति अर्जित की गई हो तथा किसी कार्य हेतु रिश्वत की अवैध मांग की जा रही हो या अन्य व्यक्तियों/ बिचौलियों के द्वारा पैसे लेकर भ्रष्टाचार किया जा रहा हो तो बिना भय के भ्रष्टाचारियों/भ्रष्टाचार के विरुद्ध 1064 पर मौखिक/ लिखित शिकायत करें आपकी लंबित शिकायतों पर सतर्कता अधिष्ठान स्तर पर तत्परता से कार्यवाही की जाएगी।

उप जिला चिकित्सालय का निरीक्षण, जल्द पूरा किया जाएगा चतुर्थ श्रेणी और नर्सिंग स्टाफ की कमी को दूर | Like 👍 | Subscribe
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here





Most Popular