Sports Desk: विराट कोहली ने बीते शनिवार को भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है, भरतीय टेस्ट टीम के सबसे सफल कप्तान विराट काहली ने एक ट्वीट करके फैन्स को ये बताया की वह कप्तानी छोड रहें है , पिछले दो तीन महीने में भारतीय क्रिकेट मे काफी बदलाव हो गए हैं इसलिए विराट कोहली अपने इस फैसले से सवालों के घेरे में है हर कोई जानना चाहता है आखिर क्यों छोड़ दी कप्तानी।
अक्टूबर नवंबर में जब टी 20 वल्र्डकप की शुरूवात होनी थी उससे ठीक पहले विराट कोहली ने इसी तरह टी 20 फाॅमेट की कप्तानी भी छोड़ी थी तब से ही भारतीय क्रिकेट में भूचाल सा आना शुरू हुआ है वल्र्डकप से ठीक पहले ही जब कप्तान इस तरह का ऐलान करता है तो टीम का मनोबल और फैन्स का जोश सबकुछ कप्तान के फैसले के घेरे में आता है अब इसी तरह एक बार फिर जब विराट कोहली ने सीरीज हार के तुरंत बाद ट्वीट करते हुए कप्तानी छोड़ने का फैसला कर दिया।