देहरादून। आज देहरादून के बल्लूपुर स्थित दुर्गा मंदिर में एक भव्य ‘महिला सम्मान समारोह’ का आयोजन किया गया। कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में सामाजिक सरोकारों को प्राथमिकता देते हुए कड़ाके की ठंड के बीच 200 से अधिक महिलाओं को कंबल वितरित कर सम्मानित किया गया।
मातृशक्ति का सम्मान और सामाजिक सरोकार
समारोह में क्षेत्र की सैकड़ों महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान अभिनव थापर ने महिलाओं को कंबल भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम का माहौल उस समय भावुक और प्रेरणादायक हो गया जब उपस्थित मातृशक्ति ने इस नेक पहल के लिए थापर और उनकी टीम की सराहना करते हुए उन्हें अपना स्नेह और आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अभिनव थापर ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा:
कैंट विधानसभा क्षेत्र में पिछले 35 वर्षों से भाजपा का शासन है, लेकिन विडंबना यह है कि आज भी यहां की जनता मूलभूत सुविधाओं और समस्याओं से जूझ रही है। कांग्रेस पार्टी हर सुख-दुख में जनता के साथ खड़ी है। हमारा संकल्प है कि इस बार जनता को बदलाव का एक ठोस विकल्प दिया जाए ताकि जनसमस्याओं का स्थायी समाधान हो सके।




