Youtuber Elvish Yadav: गौतम बुद्ध नगर की एक अदालत ने रेव पार्टी में सांपों के जहर की आपूर्ति करने के आरोप मे गिरफ्तार किए गए बिग बॉस (Big Boss) विजेता एवं जानेमाने यूट्यूबर एल्विश यादव (Youtuber Elvish Yadav) और उसके दो साथियों ईश्वर और विनय को शुक्रवार को जमानत दे दी। पुलिस ने एल्विश को बीते रविवार को उस समय गिरफ्तार किया था जब वह नोएडा के सेक्टर 29 में किसी से मिलने आया था।
यह भी पढ़े👉 Arvind Kejriwal Custody: रिमांड रूम में मनेगी केजरीवाल की होली, कोर्ट ने 28 मार्च तक ED की कस्टडी में भेजा
वरिष्ठ वकील उमेश भाटी देवटा ने बताया कि एल्विश यादव, ईश्वर, विनय की जमानत पर आज अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जय हिंद कुमार सिंह की अदालत में सुनवाई हुई। उन्होंने बताया कि अधिवक्ताओं ने तीनों की तरफ से उनका पक्ष रखा। उन्होंने बताया, ‘नोएडा पुलिस द्वारा लगाई गई कुछ धाराएं अदालत ने कल खारिज कर दी थी।
आज अदालत ने दोनों पक्षों के वकीलों की जिरह सुनने के बाद एल्विश और उसके साथियों को जमानत पर रिहा कर दिया. इस मामले में एल्विश की गिरफ्तारी के बाद थाना सेक्टर 20 पुलिस ने उसके दोस्त विनय और ईश्वर को भी गत 20 मार्च को गिरफ्तार कर लिया था।
Join whatsapp Group for more News update (click)