
ब्यूरो: देश में कोरोना संक्रमण में कमी आने के बावजूद कई राज्य त्यौहारों के मौसम में फिर से (Corona Infection) रफ्तार ना पकड़े इसके लिए सतर्कता बरत रहे हैं। दोबारा कोरोना गाइडलाइन जारी की जा रही है। कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण में गिरावट के बाद भी केरल समेत कई राज्यों में फिर से कोविड मामलों में तेजी देखी गई है। अब इन राज्यों ने दूसरे राज्यों की चिंताए बढ़ा दी हैं।
अगर आप भी त्यौहारों के मौसम में यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो यह जान लीजिए कि कई राज्यों ने दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए कोविड-19 टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट को लाना अनिवार्य कर दिया है।

वही उत्तराखंड की बात करे तो सरकार ने राज्य में दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के लिए कोविड परीक्षण की नेगेटिव रिपोर्ट की बाध्यता को हटा दिया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 31 जुलाई को ही घोषणा कर दी थी। उन्होंने कहा था कि अब कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आई है इस वजह से कोविड की निगेटिव रिपोर्ट की बाध्यता को हटाया जाता है।
- देहरादून: 20 अप्रैल को आयोजित होगी संगीतमयी शाम ‘ओल्ड इज़ गोल्ड नाइट’
- UK Board Result 2025: हाई स्कूल में 109859 विद्यार्थियों में से 99725 छात्र छात्राएं हुई पास
- Nanda Devi Raj Jaat Yatra की तैयारियों को लेकर हुई बैठक, सीएम धामी ने समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
- नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- चमोली पुलिस अधीक्षक ने गुमशुदाओं की बरामदगी और अज्ञात शवों की पहचान के लिए “प्रचलित अभियान” की करी समीक्षा