Techgyan Desk: जब 28 दिन और 84 दिन के प्रीपेड रिचार्ज प्लान की बात आती है तो रिलायंस जियो के प्लान दूसरी टेलिकॉम कंपनियों के मुकाबले सस्ते हैं। टेलिकॉमटॉक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 28 दिन और 84 दिन वाले रिलायंस जियो के प्लान एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के मुकाबले 7 से 20 फीसदी तक सस्ते हैं। इसके अलावा, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने हाल में अपने 49 रुपये वाले एंट्री-लेवल प्रीपेड प्लान्स को बंद कर दिया है। अब यह दोनों कंपनियां 79 रुपये वाला एंट्री-लेवल प्लान लेकर आई हैं, जो कि पहले के मुकाबले 60 फीसदी महंगा है।
Ì28 दिन वाले रिचार्ज प्लान की शुरुआत 129 रुपये से होती है। 28 दिन वाला जियो का सबसे महंगा प्लान 401 रुपये का है। इसके अलावा, जियो के पास 199 रुपये, 249 रुपये और 349 रुपये के रिचार्ज प्लान हैं, जो कि 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं। जियो के इन सभी प्लान में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग का फायदा मिलता है। साथ ही, जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री है।
- चम्पावत: विभाग द्वारा की जा रही अनियमिताओं को लेकर धरने पर बैठे महेंद्र सिंह बिष्ट ने आश्वासन के बाद धरना किया स्थगित!
- नैनीताल: बैंक सखियों के लिए भीमताल मैं आयोजित बैंकिंग प्रशिक्षण शिविर का हुआ सफल समापन
- कुमाऊं में साल 2025 की शुरुआत में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश और ऊंची चोटियों में हुई बर्फबारी!
- नैनीताल: रामगढ़ ब्लॉक में बाघ के आतंक से घबराए स्थानीय लोगों ने करी पिंजड़ा लगाने की मांग!
- पंजाब नैशनल बैंक द्वारा विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर वरिष्ठ कार्यपालकों के लिए हिंदी संगोष्ठी का आयोजन