
Techgyan Desk: जब 28 दिन और 84 दिन के प्रीपेड रिचार्ज प्लान की बात आती है तो रिलायंस जियो के प्लान दूसरी टेलिकॉम कंपनियों के मुकाबले सस्ते हैं। टेलिकॉमटॉक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 28 दिन और 84 दिन वाले रिलायंस जियो के प्लान एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के मुकाबले 7 से 20 फीसदी तक सस्ते हैं। इसके अलावा, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने हाल में अपने 49 रुपये वाले एंट्री-लेवल प्रीपेड प्लान्स को बंद कर दिया है। अब यह दोनों कंपनियां 79 रुपये वाला एंट्री-लेवल प्लान लेकर आई हैं, जो कि पहले के मुकाबले 60 फीसदी महंगा है।
Ì28 दिन वाले रिचार्ज प्लान की शुरुआत 129 रुपये से होती है। 28 दिन वाला जियो का सबसे महंगा प्लान 401 रुपये का है। इसके अलावा, जियो के पास 199 रुपये, 249 रुपये और 349 रुपये के रिचार्ज प्लान हैं, जो कि 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं। जियो के इन सभी प्लान में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग का फायदा मिलता है। साथ ही, जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री है।
- उत्तराखंड की वीरभूमि में दी गई अमर शहीदों को श्रद्धांजलि, परिजनों को किया सम्मानित
- अतुल मलिकराम को यूट्यूब से मिला ‘अनोखे इलाज’: पेट दर्द से राहत का व्यंगात्मक किस्सा
- चमोली पंचायत चुनाव को लेकर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए एसपी ने की समीक्षा बैठक
- अब वो बात कहां : अतीत और वर्तमान के संगीत अनुभव पर “अतुल मलिकराम” का विचार
- उत्तराखंड: चमोली के थराली में 95 वर्षीय बुजुर्ग का मकान बारिश से क्षतिग्रस्त, प्रशासन नदारद