Techgyan Desk: जब 28 दिन और 84 दिन के प्रीपेड रिचार्ज प्लान की बात आती है तो रिलायंस जियो के प्लान दूसरी टेलिकॉम कंपनियों के मुकाबले सस्ते हैं। टेलिकॉमटॉक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 28 दिन और 84 दिन वाले रिलायंस जियो के प्लान एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के मुकाबले 7 से 20 फीसदी तक सस्ते हैं। इसके अलावा, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने हाल में अपने 49 रुपये वाले एंट्री-लेवल प्रीपेड प्लान्स को बंद कर दिया है। अब यह दोनों कंपनियां 79 रुपये वाला एंट्री-लेवल प्लान लेकर आई हैं, जो कि पहले के मुकाबले 60 फीसदी महंगा है।
Ì28 दिन वाले रिचार्ज प्लान की शुरुआत 129 रुपये से होती है। 28 दिन वाला जियो का सबसे महंगा प्लान 401 रुपये का है। इसके अलावा, जियो के पास 199 रुपये, 249 रुपये और 349 रुपये के रिचार्ज प्लान हैं, जो कि 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं। जियो के इन सभी प्लान में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग का फायदा मिलता है। साथ ही, जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री है।
- गिले शिकवे भूला EX भाभी के दुख में शामिल हुए सलमान खान
- फाइनल ट्रेलर रिलीज, Marvel के मोस्ट पावरफुल कैरेक्टर Knull को देख चौंके फैंस
- Piyush Chawla ने चुनी ऑल-टाइम इंडिया ODI इलेवन
- वेस्ट बैंक में भारतीय मूल के इजरायली सैनिक की मौत
- भारत ने पाकिस्तान को फिर लताड़ा, जम्मू-कश्मीर को लेकर झूठ फैलाने पर दी हिदायत