
ब्यूरो: देश में कोरोना संक्रमण में कमी आने के बावजूद कई राज्य त्यौहारों के मौसम में फिर से (Corona Infection) रफ्तार ना पकड़े इसके लिए सतर्कता बरत रहे हैं। दोबारा कोरोना गाइडलाइन जारी की जा रही है। कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण में गिरावट के बाद भी केरल समेत कई राज्यों में फिर से कोविड मामलों में तेजी देखी गई है। अब इन राज्यों ने दूसरे राज्यों की चिंताए बढ़ा दी हैं।
अगर आप भी त्यौहारों के मौसम में यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो यह जान लीजिए कि कई राज्यों ने दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए कोविड-19 टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट को लाना अनिवार्य कर दिया है।

वही उत्तराखंड की बात करे तो सरकार ने राज्य में दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के लिए कोविड परीक्षण की नेगेटिव रिपोर्ट की बाध्यता को हटा दिया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 31 जुलाई को ही घोषणा कर दी थी। उन्होंने कहा था कि अब कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आई है इस वजह से कोविड की निगेटिव रिपोर्ट की बाध्यता को हटाया जाता है।
- उत्तराखंड की वीरभूमि में दी गई अमर शहीदों को श्रद्धांजलि, परिजनों को किया सम्मानित
- अतुल मलिकराम को यूट्यूब से मिला ‘अनोखे इलाज’: पेट दर्द से राहत का व्यंगात्मक किस्सा
- चमोली पंचायत चुनाव को लेकर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए एसपी ने की समीक्षा बैठक
- अब वो बात कहां : अतीत और वर्तमान के संगीत अनुभव पर “अतुल मलिकराम” का विचार
- उत्तराखंड: चमोली के थराली में 95 वर्षीय बुजुर्ग का मकान बारिश से क्षतिग्रस्त, प्रशासन नदारद