ब्यूरो: देश में कोरोना संक्रमण में कमी आने के बावजूद कई राज्य त्यौहारों के मौसम में फिर से (Corona Infection) रफ्तार ना पकड़े इसके लिए सतर्कता बरत रहे हैं। दोबारा कोरोना गाइडलाइन जारी की जा रही है। कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण में गिरावट के बाद भी केरल समेत कई राज्यों में फिर से कोविड मामलों में तेजी देखी गई है। अब इन राज्यों ने दूसरे राज्यों की चिंताए बढ़ा दी हैं।
अगर आप भी त्यौहारों के मौसम में यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो यह जान लीजिए कि कई राज्यों ने दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए कोविड-19 टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट को लाना अनिवार्य कर दिया है।
वही उत्तराखंड की बात करे तो सरकार ने राज्य में दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के लिए कोविड परीक्षण की नेगेटिव रिपोर्ट की बाध्यता को हटा दिया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 31 जुलाई को ही घोषणा कर दी थी। उन्होंने कहा था कि अब कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट आई है इस वजह से कोविड की निगेटिव रिपोर्ट की बाध्यता को हटाया जाता है।
- चम्पावत: विभाग द्वारा की जा रही अनियमिताओं को लेकर धरने पर बैठे महेंद्र सिंह बिष्ट ने आश्वासन के बाद धरना किया स्थगित!
- नैनीताल: बैंक सखियों के लिए भीमताल मैं आयोजित बैंकिंग प्रशिक्षण शिविर का हुआ सफल समापन
- कुमाऊं में साल 2025 की शुरुआत में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश और ऊंची चोटियों में हुई बर्फबारी!
- नैनीताल: रामगढ़ ब्लॉक में बाघ के आतंक से घबराए स्थानीय लोगों ने करी पिंजड़ा लगाने की मांग!
- पंजाब नैशनल बैंक द्वारा विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर वरिष्ठ कार्यपालकों के लिए हिंदी संगोष्ठी का आयोजन