Uttarakhand: नई दिल्ली स्थित काग्रेस कार्यालय में उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल , प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, स्क्रीनिंग कमेटी सदस्य वीरेंद्र सिंह राठौर, सहप्रभारी श्रीमती दीपिका पांडे की मौजूदगी में उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोकगायिका व समाजसेवी श्रीमती डाॅ0 सोनिया आनंद रावत ने कांग्रेस पार्टी की विधिवत सदस्यता ग्रहण की।
जिसको लेकर उत्तराखंड की राजनीति गरमा सी गई है जहां एक ओर सोनिया आनंद रावत के कांग्रेस ज्वाइन करने से कांग्रेस पार्टी को उत्तराखंड में मजबूती मिलने की संभावना बढ़ी है वही आपको बता दें कि श्रीमती सोनिया आनंद रावत उत्तराखंड प्रदेश में जाना माना चेहरा है जिन्हें लोग लोक गायिका के रूप में तो जानते ही हैं पर वह एक समाज सेविका के रूप में भी उभर कर आइ हैं जहां उन्होंने कई सामाजिक कार्यों में अपना योगदान दिया है और आए दिन लोगों की मदद करती रही हैं।
वही उनके कांग्रेस पार्टी में आने के कयास पहले से लगाए जा रहे थे जिसको उन्होंने दूर कर दिया वही अब डॉक्टर सोनिया आनंद रावत के कांग्रेस ज्वाइन करने से मसूरी विधानसभा क्षेत्र व गढ़ी कैंट विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की मजबूती ज्यादा बताई जा रही है जहां कहा जाता रहा है कि सोनिया आनंद रावत की पकड़ इन दोनों विधानसभाओं में काफी गहरी रही है।