रिपोर्टर/नितेश उनियाल, मसूरी । कोतवाली मसूरी में होली की व्यवस्थाओं को लेकर सीओ मसूरी (Mussoorie) पल्लवी त्यागी द्वारा मसूरी ट्रेडर्स एसोसिएशन के साथ बैठक का आयोजन किया गया जिसमें होली के पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने एवं शहर की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को लेकर वार्ता की गई ।
सीओ मसूरी पल्लवी त्यागी ने बताया कि होली के पर्व पर शांति व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था को लेकर आज बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें व्यापार संघ के पदाधिकारियों द्वारा सुझाव दिए गए हैं साथ ही मसूरी में लगने वाले जाम को लेकर भी वार्ता की गई है।
साथ ही होली के पर्व पर किसी तरह का हुड़दंग ना हो इसको लेकर भी पुलिस व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए कहा गया है उन्होंने कहा कि व्यापार संघ द्वारा उन्हें आश्वासन दिया गया है कि मसूरी में सभी व्यवस्थाओं को लेकर व्यापार संघ पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग करेगा और मौके पर भारी संख्या में व्यापार संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे और उन्होंने अपने सुझाव भी दिए ।