
देहरादून: उत्तराखंड का मुख्यमंत्री कौन बनेगा? चर्चाओं का दौर जोरों पर, ऐसे में सीएम धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को दिल्ली आलाकमान से बुलावा आया है। आज राष्ट्रीय राजधानी में इसको लेकर पार्टी हाईकमान की अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ-साथ बीजेपी महासचिव बीएल संतोष मौजूद रहेंगे।
सीएम पुष्कर धामी को खटीमा से हार का सामना करना पड़ा ऐसे में अब बीजेपी उन्हें एक बार फिर मौका देगी या सीएम के रूप में नया चेहरा सामने आएगा यह एक बड़ा सवाल है। बीजेपी के राज्य मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि कुछ 3-4 विधायक अपनी सीट खाली करने के लिए आगे आए हैं ताकि धामी फिर से चुनाव लड़ सकें और मुख्यमंत्री बने रहें।
बताया जा रहा है कि बैठक में नई सरकार के गठन और मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा होगी। नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को मेगा इवेंट के तौर पर बीजेपी करना चाहती है।प्रदेश में बीजेपी की आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। पार्टी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पर्यवेक्षक बनाया है और विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी को सह प्रभारी बनाया है।
- लालू प्रसाद यादव के बयान पर मचा बवाल, जानिए क्या कहां?
- दुखद: हास्य कलाकार घनानंद का निधन, चार दिन से थे वेंटिलेटर पर!
- Uttarakhand: भूमि की रजिस्ट्री होगी पेपरलेस, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
- PM मोदी पहुंचे पेरिस, AI सम्मेलन में होंगे शामिल, हुआ भव्य स्वागत
- कर्णप्रयाग कोतवाली में पुलिसकर्मियों व उनके परिवारों के लिए आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर