
देहरादून: उत्तराखंड का मुख्यमंत्री कौन बनेगा? चर्चाओं का दौर जोरों पर, ऐसे में सीएम धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को दिल्ली आलाकमान से बुलावा आया है। आज राष्ट्रीय राजधानी में इसको लेकर पार्टी हाईकमान की अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ-साथ बीजेपी महासचिव बीएल संतोष मौजूद रहेंगे।
सीएम पुष्कर धामी को खटीमा से हार का सामना करना पड़ा ऐसे में अब बीजेपी उन्हें एक बार फिर मौका देगी या सीएम के रूप में नया चेहरा सामने आएगा यह एक बड़ा सवाल है। बीजेपी के राज्य मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि कुछ 3-4 विधायक अपनी सीट खाली करने के लिए आगे आए हैं ताकि धामी फिर से चुनाव लड़ सकें और मुख्यमंत्री बने रहें।
बताया जा रहा है कि बैठक में नई सरकार के गठन और मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा होगी। नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को मेगा इवेंट के तौर पर बीजेपी करना चाहती है।प्रदेश में बीजेपी की आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। पार्टी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पर्यवेक्षक बनाया है और विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी को सह प्रभारी बनाया है।
- Bonus Bez Depozytu 2023 Sprawdź Bonusy Za Rejestrację Bez Depozytu
- Manish Kashyap Surrendered: तमिलनाडु Fake Video मामले में मनीष कश्यप ने किया सरेंडर, शुरू हो गयी थी कुर्की-जब्ती
- Aresst Warrant Against Vladimir Putin: क्या पुतिन होंगे गिरफ्तार? इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट में वारंट जारी
- Samsung ने भारत में लॉन्च किए Galaxy A54 5G, Galaxy A34 5G, जानें कीमत
- Car insurance खरीदने वाले ग्राहक ध्यान दें, बिना स्मार्टफोन नहीं मिलेगा क्लेम!