CBSE Term 2 Results 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के टर्म 2 के बोर्ड परीक्षा परिणाम जल्द ही जारी किया जाएगा। कुछ रिपोर्ट्स की माने तो सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2022 कल यानी 4 जुलाई 2022 को जारी होने की उम्मीद है। हालांकि रिजल्ट की तारीख को लेकर अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। जो छात्र 10वीं-12वीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं उन्हें बता दें, परिणाम जारी होने के बाद cbseresults.nic.in, results.gov.in और digilocker.gov.in पर स्कोर देख सकते हैं।
Term 2 Results 2022 डाउनलोड करने के लिए छात्रों को सीबीएसई परिणाम की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने रोल नंबर और पंजीकरण संख्या का उपयोग करना होगा। इसके बाद ही आप परिणाम देख सकते हैं। इसी के साथ सीबीएसई कक्षा 10वीं का परिणाम उमंग ऐप और डिजिलॉकर पर भी उपलब्ध होगा।आपको बता दें, इस साल कुल 12,21,195 लड़के और 8,94,993 लड़कियों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है। जहां इस साल कक्षा 10वीं में कुल 21,16,209 छात्र वहीं कक्षा 12वीं में कुल 14,54,370 छात्र शामिल हुए हैं।
https://uk24x7news.com/cbse-board-result-2022-10th12th-term-2-result-2022-live-updates/
इन वेबसाइट्स पर देख सकेंगे परिणाम