30 C
Dehradun
Saturday, August 30, 2025
Google search engine
HomeUttarakhandउत्तराखंड: भागीरथी में रील बनाती महिला पलक झपकते ही हो गई गायब,...

उत्तराखंड: भागीरथी में रील बनाती महिला पलक झपकते ही हो गई गायब, मां-मां चिल्लाती रह गई बेटी

उत्तरकाशी: रील बनाने के लिए आजकल लोग किसी भी हद तक जा रहे हैं। आए दिन रील बनाने की दीवानगी के चलते कई लोगों की जान जाने के मामले भी सामने आते रहते हैं। एक दर्दनाक हादसा उत्तरकाशी में सामने आया है।

उत्तरकाशी जिले के मणिकर्णिका घाट पर एक नेपाली मूल की महिला रील बनाते समय भागीरथी नदी में बह गई। उसकी 11 साल की मासूम बेटी किनारे से खड़े होकर मम्मी मम्मी चिल्लाती रही, लेकिन देखते ही देखते माँ नदी की लहरों के बीच आखों से ओझल हो गई।
कुछ ही देर में लहरों में समा गई महिला

घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला नदी किनारे खतरनाक जगह पर खड़ी होकर वीडियो बना रही थी, तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह पानी में जा गिरी। आसपास मौजूद लोग जब तक कुछ कर पाते, वह नदी की तेज़ धारा में बह चुकी थी। कुछ ही देर में महिला नदी की तेज लहरों में समा गई थी। उसकी मासूम बेटी किनारे पर खड़ी होकर मम्मी मम्मी चिल्लाती रह गई। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर महिला को तलाश करने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू किया। लेकिन अब तक महिला का कोई सुराग नहीं मिल सका है।
रील के चक्कर में दर्दनाक हादसा

सोशल मीडिया के लिए रील बनाने की दीवान

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here






Most Popular