12.6 C
Dehradun
Friday, January 23, 2026
Google search engine
Homeउत्तराखंडबड़ी खबर: सौरभ राज बेहड़ ने खुद पर कराया हमला, तिलकराज बेहड़...

बड़ी खबर: सौरभ राज बेहड़ ने खुद पर कराया हमला, तिलकराज बेहड़ ने सार्वजनिक रूप से मांगी माफी

रुद्रपुर (महानाद) : किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के पुत्र सौरभ राज बेहड़ पर हमला खुद सौरभ राज बेहड़ ने ही करवाया था। विधायक तिलकराज बेहड़ ने घटना पर शर्मिंदगी जताते हुए सभी से माफी मांगी है।

एक प्रेस वार्ता आयोजित कर पूर्व केबिनेट मंत्री एवं किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने बताया कि उनके पुत्र सौरभ राज बेहड़ ने अपने दोस्त इंदर के साथ मिलकर अपने ऊपर हमला करवाया। उन्होंने बताया कि सौरभ का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था जिस कारण उसने यह कदम उठाया।

तिलकराज बेहड़ ने कहा कि उनके बेटे ने उन्हें समाज के आगे शर्मिन्दा किया है। उन्होंने पुलिस का, मुख्यमंत्री का अपने पार्टी के नेताओं व उन हजारों लोगों का धन्यवाद अदा करते हुए माफी मांगी कि जो उनकी एक आवाज पर एकत्र हो गये। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने पुत्र सौरभ के साथ अपने सभी संबंध समाप्त कर लिये हैं। उन्होंने रोते हुए कहा कि अपना सिक्का ही खोटा निकला है, सौरभ को उसके कर्मों की सजा मिलनी चाहिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here





Most Popular