देहरादून ब्यूरो। उत्तराखंड मे पेट्रोल की कीमत ₹100 के करीब पहुंचने के बाद सरकार अब पेट्रोल और डीजल पर टैक्स कम करने पर विचार कर रही है जहां प्रदेश मे आने वाले कुछ दिनों में राज्य के लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है। सूत्रों से पता चला है कि पेट्रोल की कीमत में ₹2 प्रति लीटर तक और डीजल की कीमतों में ₹1 प्रति लीटर वैट कम करने का विचार सरकार मे चल रहा है।
दामों में यह कमी यूपी से पहले कम होना मुश्किल है क्योंकि इससे बॉर्डर पर तस्करी पड़ने की संभावना है राज्य सरकार इस समय पेट्रोल पर प्रति लीटर ₹19 के करीब वैट ले रही है जबकि डीजल पर ₹10 के करीबन है
वहीं शनिवार को पेट्रोल डीजल की कीमतों इस प्रकार रही:
देहरादून:- पेट्रोल: 97.81 | डीजल: 90.54