डिम्मर गांव में सन 1918 से शुरू हुई रामलीला वर्तमान समय तक 106वर्षों तक अनवरत रूप से चली आ रही है। वर्ष 2018 में श्री रामलीला मंडली डिम्मर द्वारा शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया। डिम्मर गांव में रामलीला का आयोजन ग्राम ईष्ट पूजन के रूप में होता है। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर नरेंद्र नगर टिहरी राज दरबार में श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा होती है और उसी प्रकार डिम्मर गांव में बसंत पंचमी की शुभ अवसर पर पंचांग पूजन के पश्चात श्री रामलीला के दिन की घोषणा होती है।
वर्ष 2024 की रामलीला का आयोजन 19 मार्च को हनुमान ध्वज की प्राण प्रतिष्ठा तथा 20 मार्च को रामलीला की शुरुवात होगी। डिम्मर गांव की रामलीला का मंचन होली के पवन पर्व पर होता है