देहरादून। मंगलवार को देहरादून के मियांवला फ्लाईओवर का निरीक्षण करने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और प्रदेश महामंत्री गोदावरी थापली जहां उन्होंने पुल में बरसात के बाद आए क्रैक व दीवार में झुकाव को देख वहां रिपेयरिंग में हुई अनियमितताओं के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया वहीं उन्होंने सरकार के कार्यों पर सवाल उठाए और उन्होंने मियांवाला फ्लाईओवर पर हुए निर्माण कार्यों पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए।
आपको बता दें कि नये बने मियांवाला फ्लाईओवर पर बरसात के दौरान फ्लाईओवर की दीवारों में क्रैक आ गए वहीं दीवार ढहने के कगार पर आ गई जिससे भविष्य में कोई बड़ा हादसा हो सकता था, जिसे रिपेयर कराया गया।
वही गोदियाल ने कहा कि सरकार ने करोड़ों रुपए इस पर खर्च किए वहीं अधिकारियों व मंत्रियों की यह मिलीभगत है जिसमें करोड़ों रुपए का बजट गबन कर दिया गया और निर्माण कार्य में भी कई कमियां छोड़ी गई वहीं कांग्रेस पार्टी इसकी पूर्ण तरह एसआईटी जांच की मांग करती है। तथा दोषियों के ऊपर दंडित कार्यवाही की मांग करती है।
वही मौके पर मौजूद कांग्रेस प्रदेश महामंत्री गोदावरी थापली ने कहा की सरकार ने आम जनता के टैक्स के पैसे का गलत उपयोग किया है वही इस फ्लाईओवर से देहरादून की जनता को बहुत आशाएं थी पर भाजपा सरकार ने उस पर भी पानी फेर दिया है। जहां अब भाजपा के घोटाले फ्लाईओवर के मामले में उजागर होने लगे हैं इससे पूर्व भी लच्छीवाला फ्लाईओवर और बड़ासी फ्लाईओवर भी भाजपा के घोटाले का वजन नहीं उठा सके।