जिला प्रशासन ने मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के साथ मिलकर विवादित भूमि पर चल रहे सात अवैध निर्माणों को सील कर दिया और कथित तौर पर देहरादून के जिला मजिस्ट्रेट के नाम पर पंजीकृत है।
अधिकारियों ने बताया कि ऋषिकेश के खसरा नंबर 279 भारत विहार में निर्माण कार्य किया जा रहा है जो जिले के राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार डीएम के नाम पंजीकृत है. अधिकारियों ने कहा कि जमीन विवादित है और मालिकों को न तो भवनों के लिए नक्शे की मंजूरी मिली और न ही नियमों के अनुसार एसडीएम कार्यालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी)। इन कारकों को ध्यान में रखते हुए, जिला प्रशासन ने एक टीम बनाई जिसमें ऋषिकेश के उप-मंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम), ऋषिकेश के नगर निगम, एमडीडीए और पुलिस के अधिकारी शामिल थे और बुधवार को निर्माण स्थल को सील कर दिया।
- डीएम, एसएसपी के निरीक्षण एवं मंथन के उपरान्त धरातल पर जल्द नजर आएगी सेटलाईट पार्किंग
- 93.5 रैड एफएम देहरादून में पेश करते हैं इगास माउन्टेन फेस्ट, उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक धरोहर का जश्न
- भारत के प्रत्येक नागरिक को त्वरित और सुलभ न्याय उपलब्ध कराना मोदी सरकार की प्राथमिकता है
- हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज व कैंसर संस्थान को मिली 11 और फैकल्टी
- पिथौरागढ़ में सेना भर्ती की बदइंतजामी ने खोल दी राज्य सरकार की पोल: गरिमा मेहरा दसौनी