राज्य के सरकारी स्कूलों में छात्र नामांकन बढ़ाने के लिए उत्तराखंड के शिक्षा विभाग ने व्यापक नामांकन अभियान (प्रवेश उत्सव) चलाया है। 10 दिवसीय अभियान का समापन 30 अप्रैल को होगा। शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बुधवार को राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर से अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि राज्य के सभी बच्चों का स्कूलों में दाखिला हो. रावत ने कहा कि विभाग अपने जिले में अभियान में सबसे अधिक नामांकन प्राप्त करने वाले शीर्ष दस स्कूलों को एक कंप्यूटर सिस्टम प्रदान करेगा। रावत ने महानिदेशक (डीजी) स्कूल शिक्षा, निदेशक शिक्षा (प्राथमिक, माध्यमिक), सभी अतिरिक्त, संयुक्त, उप और सहायक निदेशक और सभी जिला और ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को अगले 10 दिनों में अभियान की लगातार निगरानी करने का निर्देश दिया है.
मंत्री ने अभियान की शुरुआत श्रीनगर से की जबकि शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बुधवार को देहरादून से अभियान की शुरुआत की. इसी तरह शिक्षा निदेशक आर के कुंवर पौड़ी जिले के राजकीय इंटर कॉलेज गैंदखल में औपचारिक रूप से मेगा प्रवेश अभियान शुरू करने पहुंचे।
- नैनीताल: बैंक सखियों के लिए भीमताल मैं आयोजित बैंकिंग प्रशिक्षण शिविर का हुआ सफल समापन
- कुमाऊं में साल 2025 की शुरुआत में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश और ऊंची चोटियों में हुई बर्फबारी!
- नैनीताल: रामगढ़ ब्लॉक में बाघ के आतंक से घबराए स्थानीय लोगों ने करी पिंजड़ा लगाने की मांग!
- पंजाब नैशनल बैंक द्वारा विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर वरिष्ठ कार्यपालकों के लिए हिंदी संगोष्ठी का आयोजन
- मसूरी के लिए भी अब मिलेगी हेली सेवा, जल्द होने जा रही शुरू