Friday, March 24, 2023
Google search engine
HomeUttarakhandHaldwani काठगोदाम क्षेत्र में बढ़ने लगी अराजक तत्वों की हरकतें,नई कार...

Haldwani काठगोदाम क्षेत्र में बढ़ने लगी अराजक तत्वों की हरकतें,नई कार को किया कबाड़

हल्द्वानी: काठगोदाम (Katgodam) में बढ़ने लगी है अराजक तत्वों की गतिविधियां जहां देर रात ऐसे अराजक तत्व काठगोदाम क्षेत्र में घूम कर लूट खसूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं और सामाजिक लोगों की संपत्ति का नुकसान कर रहे हैं, वही इनको पुलिस का भी कोई भय नहीं है।

आपको बता दें कि हाल ही में काठगोदाम क्षेत्र के जजी कोठ चौधरी भवन के सामने स्थित दिल्ली कार शृंगार नामक दुकान के बाहर रात 12:30 बजे के करीबन दिल्ली कार शृंगार के कस्टमर की अल्टो कार जिसका नंबर UK-11-6163 खड़ी थी जिसे अज्ञात अराजक तत्वों ने शराब के नशे में धुत होकर गाड़ी को लात-घुसा, ईट-पत्थर से मारकर शीशे फोड़ दिए और गाड़ी के दरवाजे तोड़ दिए और पूर्ण रूप से गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया।

https://uk24x7news.com/budget-2022-has-made-cryptocurrency-legal/

वहीं इस घटना का पूरा मामला दुकान के आगे लगे सीसीटीवी कैमरे पर कैद हो गया

वही जब सुबह दिल्ली कार शृंगार दुकान के मालिक मोहन श्रीवास्तव, पुत्र श्री राजाराम श्रीवास्त दुकान पर पहुंचे तो हक्के बक्के रह गए और आनन-फानन बस पुलिस को बुलवाया गया और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई जहां स्थानीय पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पूरा मामला दर्ज कर कार्यवाही का आश्वासन दिया

वही यह मामला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के समक्ष भी रखा गया है ताकि भविष्य में ऐसी घटना ना हो सके और इन अराज तत्व तत्वों पर लगाम लगाई जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments