टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं|विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर उस पत्रकार की व्हाट्सएप बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया था, जो उन्हें इंटरव्यू के लिए धमका रहा था| इस पूरी घटना के बाद BCCI ने जांच करनी शुरू की और साहा को पत्रकार का नाम बताने के लिए कहा गया| साहा ने पहले तो ऐसा नहीं किया लेकिन अब वो पत्रकार के नाम का खुलासा कर चुके हैं|सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा के पत्रकार विवाद पर बड़ी खबर सामने आई है|बीसीसीआई की 3 सदस्यीय समिति की मीटिंग में साहा ने एक बड़ा खुलासा कर दिया है| ANI के अनुसार साहा ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंन सब कुछ बीसीसीआई के सामने रख दिया है|उन्होंने उस पत्रकार का नाम भी बीसीसीआई से नहीं छुपाया है| साहा ने कहा कि, ‘अंतिम फैसला बोर्ड और समिति का होगा|द्रविड़ और गांगुली के मामले में उन्होंने कहा कि वो यहां इस मामले पर कुछ नहीं कह सकते|अब बीसीसीआई खुद इस मामले का खुलासा करेगी| बता दें कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने हाल ही में एक जर्नलिस्ट की ओर से इंटरव्यू के लिए परेशान करने का आरोप लगाया है| साहा ने सोशल मीडिया पर उस पत्रकार की व्हाट्सएप बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया था, जो उन्हें इंटरव्यू के लिए धमका रहा था|साहा ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था, जिसमें पत्रकार ने उनसे कहा था, ‘मेरे साथ एक इंटरव्यू करोगे| यह अच्छा होगा| उन्होंने (सेलेक्टर्स) केवल एक ही विकेटकीपर चुना|कौन बेस्ट है|तुमने 11 जर्नलिस्ट को चुनने की कोशिश की, जोकि मेरे हिसाब से सही नहीं है|उसे चुने जो ज्यादा मदद कर सके| तुमने कॉल नहीं किया|मैं अब तुम्हारा कभी इंटरव्यू नहीं लूंगा और मैं इसे याद रखूंगा| ऋद्धिमान साहा ने हेड कोच राहुल द्रविड़ और बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली को लेकर कहा था, ‘टीम मैनेजमेंट ने मुझसे कहा था कि अब मेरा चयन नहीं होगा|चूंकि मैं अभी तक इंडियन टीम के सेटअप का हिस्सा था, इसलिए इस बारे में बता नहीं सकता था|यहां तक कि कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि मुझे रिटायरमेंट लेने के बारे में सोचना चाहिए|इसके अलावा जब कानपुर टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैंने पेन किलर लेकर नाबाद 61 रन बनाए थे तो दादा (सौरव गांगुली) ने मेरी काफी तारीफ की थी| राहुल द्रविड़ ने व्हाट्सएप पर मुझे मैसेज किया था और बधाई दी थी|उन्होंने यहां तक कहा कि जब तक मैं बीसीसीआई का प्रेसिडेंट हूं तुम्हे चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है|बोर्ड प्रेसिडेंट की तरफ से ये बातें सुनकर मेरा कॉन्फिडेंस काफी बढ़ गया था| हालांकि अब मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि सबकुछ इतना जल्दी कैसे बदल गया|
Recent Comments
मार्च 2025 तक राज्य के शत प्रतिशत गांव में कचरा प्रबंधन का कार्य शुरू करना हमारा लक्ष्य: मुख्यमंत्री on
Hathras Hadsa: यूपी के हाथरस में बड़ा हादसा, भोले बाबा सत्संग में भगदड़ से मर गए 100 से ज्यादा लोग! on
Maun Mela: उत्तराखंड की अनोखी अद्भुत सांस्कृतिक विरासत, मछलियां पकड़ने नदी में उतरे हजारों ग्रामीण on
Maun Mela: उत्तराखंड की अनोखी अद्भुत सांस्कृतिक विरासत, मछलियां पकड़ने नदी में उतरे हजारों ग्रामीण on
Char Dham Yatra 2024: अब तक 52 लोगों की हुई मौत, Heart Attack से Kedarnath में गई सबसे ज्यादा जान on
Mukhtar Ansari सुपुर्द-ए-ख़ाक, कालीबाग कब्रिस्तान में मौजूद रहा बेटे उमर, बड़ी तादाद में जुटे लोग on
Arvind Kejriwal Arrest: अरविंद केजरीवाल से पूछताछ शुरू, कोर्ट से 10 दिन की रिमांड मांग सकती है ED on