भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच मोहाली के मैदान पर खेला जा रहा है| इस मैच का आज दूसरा दिन है| भारत ने अपनी पहली पारी 574 रन बनाकर घोषित कर दी|आज के दिन के हीरो रवींद्र जडेजा रहे| जडेजा ने दूसरे दिन नाबाद 175 रन की बेहतरीन पारी खेली| जडेजा जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे उससे वो अपनी डबल सेंचुरी भी आराम से कुछ ही गेंदों में पूरी कर लेते|लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने ऐसा होने नहीं दिया|आज दूसरे दिन कप्तान रोहित शर्मा की वजह से जडेजा अपना दोहरा शतक पूरा नहीं कर पाए| दरअसल रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की पहली पारी को 8 विकेट पर 574 रन पर घोषित कर दिया| उस समय जडेजा 175 रन बनाकर खेल रहे थे और वो जल्द ही अपने दोहरे शतक पर भी पहुंच जाते| लेकिन रोहित के कारण वो अपनी पहली डबल सेंचुरी नहीं बना पाए| रोहित के इस फैसले के लिए सोसल मीडिया पर उनका जमकर मजाक बनाया जा रहा है|रोहित के इस फैसले से क्रिकेट फैंस बेहद नाराज हैं| रोहित के इस फैसले को राहुल द्रविड़ के एक पुराने फैसले के साथ तोला जा रहा है| दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ एक बार सचिन तेंदुलकर 194 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन उस वक्त टीम के कप्तान द्रविड़ ने पारी घोषित कर दी और सचिन अपने शतक से चूक गए| अब रोहित ने भी कुछ ऐसा ही किया है और उनको सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है|रवींद्र जडेजा ने आतिशी शतक लगाया है| उनकी बैटिंग देखकर विपक्षी गेंदबाजों ने दांतों तले उंगलियां दबा लीं हैं|जडेजा ने अपना दूसरा शतक पूरा कर लिया है| उन्होंने 228 गेंदों में 175 रन बनाए| उन्होंने बहुत ही धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी की| श्रीलंका के खिलाफ पहले दिन मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है|स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शानदार पारी खेली है| पंत ने आक्रामक पारी खेलते हुए 96 रनों की पारी खेली|वहीं, चेतेश्वर पुजारा की जगह उतरे हनुमा विहारी ने 58 रनों का योगदान दिया था|रविचंद्रन अश्विन ने शानदार पारी खेलते हुए हाफ सेंचुरी जड़ी| उन्होंने जडेजा का बहुत ही अच्छा साथ निभाया| अश्विन ने 61 रनों का योगदान दिया| मोहम्मद शमी ने 20 रन बनाए|
Recent Comments
Hathras Hadsa: यूपी के हाथरस में बड़ा हादसा, भोले बाबा सत्संग में भगदड़ से मर गए 100 से ज्यादा लोग!
on
Maun Mela: उत्तराखंड की अनोखी अद्भुत सांस्कृतिक विरासत, मछलियां पकड़ने नदी में उतरे हजारों ग्रामीण
on
Maun Mela: उत्तराखंड की अनोखी अद्भुत सांस्कृतिक विरासत, मछलियां पकड़ने नदी में उतरे हजारों ग्रामीण
on
Char Dham Yatra 2024: अब तक 52 लोगों की हुई मौत, Heart Attack से Kedarnath में गई सबसे ज्यादा जान
on
Mukhtar Ansari सुपुर्द-ए-ख़ाक, कालीबाग कब्रिस्तान में मौजूद रहा बेटे उमर, बड़ी तादाद में जुटे लोग
on
Arvind Kejriwal Arrest: अरविंद केजरीवाल से पूछताछ शुरू, कोर्ट से 10 दिन की रिमांड मांग सकती है ED
on