कांग्रेस पार्टी से अपना 40 साल पुराना नाता तोड़ने और नई दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल होने के एक दिन बाद, वरिष्ठ नेता जोत सिंह बिष्ट को शनिवार को आप के राज्य संगठन का समन्वयक बनाया गया। आप के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली ने इस पद पर बिष्ट की नियुक्ति की घोषणा करते हुए शनिवार को यहां कहा कि बिष्ट के अपार अनुभव से पार्टी और मजबूत होगी। उन्होंने पार्टी संगठन में 12 अन्य नियुक्तियां भी कीं। पार्टी ने बसंत कुमार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष (कुमाऊं प्रभारी), शिशुपाल रावत को उपाध्यक्ष (नैनीताल और अल्मोड़ा का प्रभारी और महिला मोर्चा का प्रभारी), सुनीता बाजवा टम्टा को उपाध्यक्ष (खटीमा का प्रभारी) बनाया है. काशीपुर) और पार्टी में महत्वपूर्ण संगठनात्मक पदों पर अन्य नियुक्तियाँ।
बाली ने कहा कि आप पार्टी संगठन को मजबूत करने पर ध्यान दे रही है और इसके लिए पार्टी जमीनी स्तर पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी विचार-विमर्श करने के बाद जल्द ही चंपावत उपचुनाव में पार्टी के उम्मीदवार पर फैसला करेगी।
इस मौके पर जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में सच्चे कार्यकर्ता की कोई कीमत नहीं होती। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने जीवन के लगभग 40 साल कांग्रेस पार्टी के लिए दिए हैं लेकिन आज पार्टी की हालत खराब है। बिष्ट ने कहा कि वह अब उत्तराखंड में आप को मजबूत करने के लिए पूरी लगन से काम करेंगे।