देहरादून। उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बेबी रानी मौर्य ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेज दिया है। बता दें कि बेबी रानी मौर्य आगरा की मेयर रह चुकी हैं। उत्तराखंड की राज्यपाल के तौर पर वो तीन साल पूरे कर चुकी हैं। बता दें कि यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बेबी रानी मौर्य के उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ने के कयास भी काफी लगाए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में चुनावी दौर शुरू हो गया है। पार्टियां जिम्मेदार लोगों को काम पर लगाना शुरू कर रही हैं। ऐसे में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के इस्तीफे के चर्चे भी पहले से ही सामने आ रहे थे। राज्यपाल के सचिव बीके संत ने इस्तीफे की पुष्टि की है। ऐसी खबर है कि बेबी रानी मौर्य यूपी की राजनीति में सक्रिय हो सकती हैं. अटकलें ये भी हैं कि वो यूपी से विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं।
- यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार
- मसूरी में कंपनी गार्डन के नए नाम “अटल उद्यान पार्क” का उद्घाटन करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल
- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तोशाखाना मामले में मिली जमानत!
- इंफाल घाटी में तनाव, 23 नवंबर तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज!
- महिलाओं के नाम पर होगी गांवों में पीएम आवास योजना के घरों की रजिस्ट्री