देहरादून। उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बेबी रानी मौर्य ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेज दिया है। बता दें कि बेबी रानी मौर्य आगरा की मेयर रह चुकी हैं। उत्तराखंड की राज्यपाल के तौर पर वो तीन साल पूरे कर चुकी हैं। बता दें कि यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बेबी रानी मौर्य के उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ने के कयास भी काफी लगाए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में चुनावी दौर शुरू हो गया है। पार्टियां जिम्मेदार लोगों को काम पर लगाना शुरू कर रही हैं। ऐसे में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के इस्तीफे के चर्चे भी पहले से ही सामने आ रहे थे। राज्यपाल के सचिव बीके संत ने इस्तीफे की पुष्टि की है। ऐसी खबर है कि बेबी रानी मौर्य यूपी की राजनीति में सक्रिय हो सकती हैं. अटकलें ये भी हैं कि वो यूपी से विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं।
- देहरादून: 20 अप्रैल को आयोजित होगी संगीतमयी शाम ‘ओल्ड इज़ गोल्ड नाइट’
- UK Board Result 2025: हाई स्कूल में 109859 विद्यार्थियों में से 99725 छात्र छात्राएं हुई पास
- Nanda Devi Raj Jaat Yatra की तैयारियों को लेकर हुई बैठक, सीएम धामी ने समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
- नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- चमोली पुलिस अधीक्षक ने गुमशुदाओं की बरामदगी और अज्ञात शवों की पहचान के लिए “प्रचलित अभियान” की करी समीक्षा