देहरादून। उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बेबी रानी मौर्य ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेज दिया है। बता दें कि बेबी रानी मौर्य आगरा की मेयर रह चुकी हैं। उत्तराखंड की राज्यपाल के तौर पर वो तीन साल पूरे कर चुकी हैं। बता दें कि यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बेबी रानी मौर्य के उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ने के कयास भी काफी लगाए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में चुनावी दौर शुरू हो गया है। पार्टियां जिम्मेदार लोगों को काम पर लगाना शुरू कर रही हैं। ऐसे में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के इस्तीफे के चर्चे भी पहले से ही सामने आ रहे थे। राज्यपाल के सचिव बीके संत ने इस्तीफे की पुष्टि की है। ऐसी खबर है कि बेबी रानी मौर्य यूपी की राजनीति में सक्रिय हो सकती हैं. अटकलें ये भी हैं कि वो यूपी से विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं।
- लालू प्रसाद यादव के बयान पर मचा बवाल, जानिए क्या कहां?
- दुखद: हास्य कलाकार घनानंद का निधन, चार दिन से थे वेंटिलेटर पर!
- Uttarakhand: भूमि की रजिस्ट्री होगी पेपरलेस, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
- PM मोदी पहुंचे पेरिस, AI सम्मेलन में होंगे शामिल, हुआ भव्य स्वागत
- कर्णप्रयाग कोतवाली में पुलिसकर्मियों व उनके परिवारों के लिए आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर