देहरादून। उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बेबी रानी मौर्य ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेज दिया है। बता दें कि बेबी रानी मौर्य आगरा की मेयर रह चुकी हैं। उत्तराखंड की राज्यपाल के तौर पर वो तीन साल पूरे कर चुकी हैं। बता दें कि यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बेबी रानी मौर्य के उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ने के कयास भी काफी लगाए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में चुनावी दौर शुरू हो गया है। पार्टियां जिम्मेदार लोगों को काम पर लगाना शुरू कर रही हैं। ऐसे में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के इस्तीफे के चर्चे भी पहले से ही सामने आ रहे थे। राज्यपाल के सचिव बीके संत ने इस्तीफे की पुष्टि की है। ऐसी खबर है कि बेबी रानी मौर्य यूपी की राजनीति में सक्रिय हो सकती हैं. अटकलें ये भी हैं कि वो यूपी से विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं।
- नंदा देवी तुल्य बेटियों के लिए “नंदा गौरा योजना” का बढ़ाया गया अवसर, जल्द करें आवेदन: रेखा आर्या
- खेल महाकुंभ जैसे आयोजनों से मिल रहे हैं बेहतरीन खिलाड़ी, हमारी सरकार ने समाज में खेलों के प्रति ‘सोच और अप्रोच’ दोनों को बदला: रेखा आर्या
- बच्चे हैं समाज के सूद, उचित पोषण इनका मौलिक अधिकार: डीएम
- राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के पदक विजेताओं को भी मिलेगा खेल आरक्षण का लाभ: मुख्यमंत्री
- उत्तराखंड के बहुआयामी पर्यटन और उपलब्धियों को अपने राष्ट्रव्यापी नेटवर्क में साझा करेगा पीआरएसआई