Monday, March 27, 2023
Google search engine
HomeNational Newsमुख्यमंत्री धामी ने जमाया दिल्ली में डेरा, कुछ और नेताओं के जाने...

मुख्यमंत्री धामी ने जमाया दिल्ली में डेरा, कुछ और नेताओं के जाने की तैयारी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार शाम खटीमा से सीधे दिल्ली पहुंचे। वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व अन्य केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने भी हाल ही में राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात की थी। उनकी मुलाकात के सियासी निहितार्थ टटोले गए।सियासी जानकार निशंक-नड्डा की मुलाकात को चुनाव मतगणना के बाद सम्भावित परिस्थितियों से जोड़कर देख रहे थे। इस बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री धामी ने नई दिल्ली का रुख किया। मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने धामी के दिल्ली दौरे को सामान्य करार दिया है।

लेकिन सूत्रों के मुताबिक धामी की दिल्ली दौड़ रणनीतिक मानी जा रही है। माना जा रहा है कि धामी नई दिल्ली पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात कर सकते हैं । वह अगले कुछ दिन दिल्ली में रह सकते हैं। सम्भावना है कि वह राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा से मुलाकात कर लौटेंगे। इधर सीएम के दिल्ली रवाना होते ही सियासी अटकलों का बाजार गरम है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments