
नई दिल्ली। तेल और गैस कंपनियां लोगों की जेब पर लगातार बोझ बढ़ाती जा रही हैं। पेट्रोल-डीजल के बाद अब सीएनजी के दाम भी रोजाना बढ़ने शुरू हो गए हैं। (CNG Price Hike) कंपनियों ने दिल्ली सहित कई शहरों में बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे दिन सीएनजी के दाम बढ़ा दिए। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) के अनुसार, 7 अप्रैल को दिल्ली में सीएनजी के दाम 2.50 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ाए गए हैं।
अब दिल्ली में 69.11 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट में सीएनजी मिल रही है। (CNG Price Hike) इससे पहले बुधवार को भी दिल्ली में सीएजी 2.5 रुपये महंगी हुई थी। यानी महज दो दिनों में ही सीएनजी के प्रति किलो मूल्य में 5 रुपये का इजाफा हो चुका है। इससे पहले 4 अप्रैल को भी दिल्ली में सीएनजी के दाम बढ़ाए थे। पिछले एक सप्ताह से भी कम समय में दिल्ली में सीएनजी के दाम 9.11 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ चुके हैं।
दिल्ली ही नहीं उससे सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम जैसे शहरों में भी आज से सीएनजी महंगी हो गई। यहां भी प्रति किलोग्राम 2.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी के दाम बढ़कर 71.67 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गए हैं, जबकि गुरुग्राम में यह 77.44 रुपये के भाव बिक रहा है।
https://uk24x7news.com/crime-news-13-year-old-boy-kidnapped-8-year-old-boy-then-killed-him/
सबसे महंगी सीएनजी कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर में 80.90 रुपये प्रति किलो के भाव बिक रही है। मुंबई में बुधवार को सीएनजी के दाम 7 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ गए थे। हालांकि, मुंबई में अब भी दिल्ली से करीब 2 रुपये प्रति किलो सस्ती सीएनजी मिल रही है।
- मौत के बाद बाइक पर ले जा रहे थे बच्चे का शव, मीडिया पहुंची तो मचा हंगामा
- Malabar Gold & Diamonds ने दून में लॉन्च किया स्टोर, 30 हजार तक की खरीदारी में पाये Gift – Gold Coin
- ऑपरेशन स्माइल के तहत Haridwar पुलिस ने 15 वर्षीय नाबालिक को रेस्क्यू कर अपहरणकर्ता को धर दबोचा
- Big Breaking: प्रदेश मे IPS अधिकारियों के तबादले, अजय सिंह देहरादून, प्रमेन्द्र एसएसपी हरिद्वार बने
- Meerut पांडव नगर में 22 सितंबर से 28 सितंबर तक होगी Gopal Mani Maharaj की श्री राम कथा