डिज़िटल हो रही दुनिया के समाने इस समय सबसे बड़ी समस्याओं में से एक स्मार्टफोन की लत, यानी स्मार्टफोन एडिक्शन की समस्या है। तेज़ी से मेटावर्स की ओर बढ़ रही इस सुपर एडवांस दुनिया में आज के समय में हर काम स्मार्टफोन पर हो रहा है। स्मार्टफोन अब केवल मनोरंजन के लिए इस्तेमाल नहीं होता है, बल्कि बैंकिंग हो या दफ्तर के काम या चल रही महामारी के दौरान होने वाली ऑनलाइन पढ़ाई, आजकल सब कुछ स्मार्टफोन में ही हो रहा है। स्मार्टफोन एडिक्शन को लेकर अब एक नई स्टडी सामने आई है, जिसमें स्मार्टफोन एडिक्शन वाले टॉप देशों की लिस्ट बताई गई है।कनाडा में मैकगिल यूनिवर्सिटी (McGill University) के रिसर्चर्स ने “Computers in Human Behavior” पत्रिका में अपनी एक स्टडी जारी की है, जिसमें 2014 से 2020 के बीच दुनिया भर के 24 देशों में लगभग 34,000 लोगों के बीच स्मार्टफोन के उपयोग का अध्ययन किया गया है। अब, यदि आप सोच रहे हैं की भारत इस लिस्ट में सबसे ऊपर होगा, तो आप गलत हैं। रिसर्चर्स का कहना है कि उन्होंने 15 से 35 वर्ष की आयु वाले लोगों पर फोकस किया, क्योंकि इस वर्ग के पास सबसे ज्यादा स्क्रीन टाइम और स्मार्टफोन ओनरशिप (स्वामित्व) रेट है। Daily Mail की रिपोर्ट में देशों की लिस्ट की पूरी जानकारी शेयर की गई है। अब, यदि आप सोच रहे हैं कि इन देशों की लिस्ट में भारत सबसे ऊपर होगा, तो आप गलत है। रिपोर्ट में इस रिसर्च का हवाला देते हुए बताया गया है कि 24 देशों की इस लिस्ट में सबसे पहला स्थान चीन को मिला है। इसके बाद दूसरे नंबर पर सऊदी अरब और तीसरे नंबर पर मलेशिया रहा। जबकि जर्मनी 23वें नंबर पर और सबसे आखिर में फ्रांस था। आश्चर्यजनक रूप से भारत को इस लिस्ट में 17वां स्थान मिला है। इसके बाद अगला नंबर अमेरिका का है। स्मार्टफोन एडिक्शन में भारत से आगे नेपाल रहा, जिसे 10वां स्थान प्राप्त हुआ।इस स्टडी के लिए, रिसर्चर्स की टीम ने 15 से 35 वर्ष की आयु के लोगों द्वारा फोन के उपयोग को लेकर पहले से प्रकाशित 81 स्टडी को समझा। ये सभी स्टडी स्मार्टफोन एडिक्शन स्केल (SAS) पर आधारित थी। SAS स्मार्टफोन की लत को मापने वाला सबसे आम उपाय है। इन सभी प्रतिभागियों की औसत आयु 28.8 वर्ष थी, और 60 प्रतिशत प्रतिभागी महिलाएं थीं।
स्मार्टफोन एडिक्शन की लिस्ट में पहले नंबर पर चीन जानें भारत किस नंबर पर
RELATED ARTICLES