HomeNational Newsगुजरात से अमेरिका वैध वीज़ा के बिना कैसे पहुँचते हैं लोग?

गुजरात से अमेरिका वैध वीज़ा के बिना कैसे पहुँचते हैं लोग?

अमेरिका में अवैध ढंग से घुसने की कोशिश करते हुए एक गुजराती परिवार के चार सदस्यों की ठंड की वजह से मौत हो गई थी|यह परिवार गुजरात के कलोल शहर के डिंगुचा गाँव का रहने वाला था|इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर गुजरात से अमेरिका जाने वाले अवैध प्रवासियों का मुद्दा उठा दिया है|इस हादसे ने उन दुष्कर रास्तों को भी एक बार फिर चर्चा में ला दिया है, जिनसे लोग अमेरिका में घुसने की कोशिश करते हैं|हालांकि, ऐसा नहीं है कि अमेरिका पहुँचने की कोशिश करने वाले लोग कनाडा से होकर ही अमेरिका में घुसते हैं|और ये भी ध्यान रखना चाहिए कि गुजरात से अमेरिका जाने वाला हर शख़्स अवैध ढंग से अमेरिका में नहीं घुसता है|अमेरिकी पुलिस ने अब तक ये नहीं बताया है कि ये परिवार क्यों और किन हालात में कनाडा से होकर अमेरिका पहुँचना चाहता था| क्योंकि ऐसे तमाम रास्ते हैं, जिनकी मदद से अवैध प्रवासी अमेरिका पहुँचते हैं|और अमेरिका में पहले से काफ़ी बड़ी संख्या में गुजराती लोग रहते हैं जो अलग-अलग समुदायों से जुड़े हुए हैं|इन लोगों ने अपने गाँवों में संपर्क बनाए हुए हैं| ऐसे में जब भी इनके समुदायों से लोग अमेरिका पहुँचते हैं तो वे इन लोगों से मदद लेते हैं और कुछ महीनों के लिए उन पर निर्भर भी रह सकते हैं|बीबीसी गुजराती ने कुछ ऐसे ट्रैवल एजेंट्स से बात की है जो लोगों की काग़ज़ात बनवाने में मदद करते हैं|हालांकि, इन लोगों में इस मुद्दे पर बात करने को लेकर हिचकिचाहट नज़र आई और इन्होंने अपने नाम ज़ाहिर नहीं करने की शर्त पर बात की है क्योंकि फ़िलहाल पुलिस की जांच जारी है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments