10.7 C
Dehradun
Tuesday, January 14, 2025
Google search engine
HomeUttarakhandभाजपा की रैली में उमड़ा जनसैलाब

भाजपा की रैली में उमड़ा जनसैलाब

मंसूरी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी ने शक्ति प्रदर्शन किया और उनकी रैली में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भी मौजूद रहे और उन्होंने भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी के लिए मतदान करने की अपील की ।पुराने टिहरी बस स्टैंड से शुरू हुई रैली में गणेश जोशी के समर्थक ढोल नगाड़ों की थाप पर नाचते हुए नजर आए वहीं भारी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही घंटाघर माल रोड होते हुए रैली लाइब्रेरी चौक पहुंची जहां पर मौजूद जनसभा को तेजस्वी सूर्या और भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी ने जन सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बन रही है उन्होंने कहा कि आज मसूरी से भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी को मिल रहे अपार जनसमर्थन से स्पष्ट हो गया है कि इस सीट पर भाजपा की जीत तय है उन्होंने कहा कि भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही है इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी जीत के प्रति आश्वस्त दिखे और भारी जनसमर्थन के बीच उन्होंने कहा कि मसूरी विधानसभा की जनता का प्यार उन्हें आज देखने को मिल रहा है कि किस प्रकार से मात्र शक्ति , युवा शक्ति और महिलाएं पुरुष रैली में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं उन्होंने कहा कि भाजपा का साठ पार का नारा पूर्ण होगा और उत्तराखंड में प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगी ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular