
(Dehradun-Dehli Expressway) : मोहंड के जंगलों में दून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे काम ने तेजी पकड़ ली है। बरसाती नदी में एलिवेटेड कॉरिडोर का काम आकार लेने लगा है। पिलर खड़े होने लगे हैं। उत्तराखंड की सीमा में भी काम ने रफ्तार पकड़ ली है। डाटकाली में नई टनल की खुदाई भी शुरू हो गई है।
दून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार दिसंबर को दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे (Dehradun-Dehli Expressway) का शिलान्यास किया था। यह उत्तराखंड में पर्यटन और कारोबार के नजरिये से अहम माना जा रहा है। इसलिए इसे दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर नाम भी दिया गया है। वन्यजीवों की सुरक्षा की दृष्टि से राजाजी नेशनल पार्क के जंगल वाले इलाके में करीब 14 किमी एलिवेटेड रोड बन रही है। एलिवेटेड फ्लाईओवर का काम राम कुमार कंस्ट्रक्टर प्राइवेट लिमिटेड कर रही है। इस एक्सप्रेस-वे के बनने से दिल्ली से दून का सफर ढाई घंटे में हो सकेगा।

दिल्ली से दून तक तीन चरण में एक्सप्रेस-वे बन रहा है। गणेशपुर से आशारोड़ी तक यह आखिरी चरण का काम है। एनएचएआई के साइड इंजीनियर रोहित पंवार ने बताया कि एलिवेटेड फ्लाईओवर के लिए बरसाती नदी में पिलर तैयार किए जा रहे हैं।
डाट काली में सहारनपुर वाले छोर से 340 मीटर लंबी नई टनल की खुदाई शुरू हो गई है। टनल के लिए दो महीने से बेस तैयार किया जा रहा था। सोमवार से यहां लोहे की रिब लगाकर मशीन के जरिये ड्रिलिंग शुरू हो गई है। टनल का काम भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला है। कंपनी इससे पहले अक्तूबर 2018 में डाट काली में एक टनल बना चुकी है। तब कंपनी ने तय डेडलाइन से आठ महीने पहले काम पूरा करने के साथ सरकार के नौ करोड़ रुपये भी बचाए थे। टनल से जुड़े इंजीनियरों ने बताया कि पिछली टनल की तरह इसपर भी तेजी से काम पूरा होगा।
- देहरादून: 20 अप्रैल को आयोजित होगी संगीतमयी शाम ‘ओल्ड इज़ गोल्ड नाइट’देहरादून: स्वरांजलि ग्रुप द्वारा वार्षिक बहुप्रतीक्षित संगीतमय कार्यक्रम “ओल्ड इज़ गोल्ड नाइट” का आयोजन रविवार, 20 अप्रैल 2025 को शाम 4 बजे से आईआरडीटी ऑडिटोरियम, सर्वे चौक (दुर्गा मंदिर के पास), देहरादून में होने जा रहा है। इस कार्यक्रम की घोषणा आज देहरादून प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान की गई। कार्यक्रम… Read more: देहरादून: 20 अप्रैल को आयोजित होगी संगीतमयी शाम ‘ओल्ड इज़ गोल्ड नाइट’
- UK Board Result 2025: हाई स्कूल में 109859 विद्यार्थियों में से 99725 छात्र छात्राएं हुई पासUK Board Result 2025: उत्तराखंड बोर्ड 2025 का रिजल्ट हुआ घोषित, हाई स्कूल में 109859 विद्यार्थियों में से 99725 छात्र छात्राएं हुई पास। हाई स्कूल का रिजल्ट 90.87% रहा। छात्रों का 88.20%, छात्राओं का 93.25%। बागेश्वर के जतिन जोशी ने किया टॉप। 500 में से 496 अंक लाकर 99.20% बनाए। टिहरी की कनकलता ने हाई… Read more: UK Board Result 2025: हाई स्कूल में 109859 विद्यार्थियों में से 99725 छात्र छात्राएं हुई पास
- Nanda Devi Raj Jaat Yatra की तैयारियों को लेकर हुई बैठक, सीएम धामी ने समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देशदेहरादून। आज शुक्रवार को सचिवालय में नंदा देवी राजजात यात्रा (Nanda Devi Raj Jaat Yatra) की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक के दौरान अधिकारियों को यात्रा मार्ग की मरम्मत, स्वच्छता, शौचालय, सुरक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं समेत पेयजल, भोजन और विश्राम स्थलों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए है। यह भी… Read more: Nanda Devi Raj Jaat Yatra की तैयारियों को लेकर हुई बैठक, सीएम धामी ने समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
- नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तारचमोली: नाबालिग लड़की के साथ छेडखानी, गलत तरीके से छूने व गंदी गंदी बाते करने के संबंध में उसके विद्यालय के शिक्षक देवेन्द्र चन्द्रवाल के विरुद्ध एक लिखित तहरीर गोपेश्वर पुलिस को मिली। वादी की तहरीर के आधार पर थाना गोपेश्वर में अभियुक्त देवेन्द्र चन्द्रवाल उपरोक्त के विरूद्ध 11/25 धारा 75 बीएनएस व 9/10 पोक्सो… Read more: नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- चमोली पुलिस अधीक्षक ने गुमशुदाओं की बरामदगी और अज्ञात शवों की पहचान के लिए “प्रचलित अभियान” की करी समीक्षा चमोली/विनोद पांडे, संवाददाता: कल मंगलवार दिनांक 1 अप्रैल, 2025 को पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस मुख्यालय स्तर से गुमशुदा व्यक्तियों की बरामदगी और अज्ञात शवों की पहचान के लिए चल रहे अभियान की समीक्षा की। इस बैठक में सभी थाना प्रभारियों ने भाग लिया। यह भी पढ़े👉 देहरादून: कुट्टू… Read more: चमोली पुलिस अधीक्षक ने गुमशुदाओं की बरामदगी और अज्ञात शवों की पहचान के लिए “प्रचलित अभियान” की करी समीक्षा