HomeDehradun01 अप्रैल को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में PM Modi उत्तराखंड के...

01 अप्रैल को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में PM Modi उत्तराखंड के इस स्कूल के छात्रों से करेंगे बात

उत्तराखंड पौड़ी के विकासखंड जयहरीखाल के अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय खैरासैण में 1अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों से परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में छात्रों से बातचीत करेंगे,परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को लेकर जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गयी है ।नवोदय विद्यालय खैरासैण के प्राचार्य व कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ योगेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि एक अप्रैल को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा करीब एक हजार छात्र छात्राओं से बातचीत की जायेगी और परीक्षा के तनाव से मुक्ति के तरीके बताये जायेंगे ।

जो की दूरदर्शन के द्वारा टेलीविजन पर डीडी नेशनल, डीडी न्यूज़ और डीडी इण्डिया चैनल के साथ साथ रेडियों चैनलों और वेब कास्टिंग द्वारा लाइव प्रसारण किया जाएगा । जिसके लिए विद्यालय द्वारा सभी तैयारियां की गयी है ।

साथ ही उन्होंने पौड़ी जिले के सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से अनुरोध किया है की वे अपने विद्यालयों के सभी विद्यार्थियों और कर्मचारियों के लिए भी इस कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के लिये उचित उपाय करे ।ताकि स्कूल के सभी विद्यार्थी, शिक्षक और कर्मचारी प्रधानमंत्री के विचारों को सुन सके ।

उन्होंने कहा कि नवोदय विद्यालय के आसपास के विद्यार्थी और शिक्षक एक अप्रैल को नवोदय विद्यालय में आकर परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में प्रतिभाग कर प्रधानमंत्री के विचारों को सुन सकते हैं ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments