दिल्ली। देश में पेट्रोल-डीजल के रेट लगातार बढ़ रहे हैं। कुछ शहरों में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर के पार हैं। ऐसे में लोग पेट्रोल और डीजल के विकल्प के रूप में सीएनजी (CNG) जैसे ईंधन पर भरोसा कर रहे हैं। इस बीच देश में हाइड्रोजन कार (Hydrogen Car) भी सामने आ गई है। बुधवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) इस हाइड्रोजन कार पर सवार होकर संसद पहुंचे।
नितिन गडकरी ने इस दौरान कहा कि आत्मनिर्भर बनने की दिशा में हमने ग्रीन हाइड्रोजन को प्रस्तुत किया है। यह कार पायलट प्रोजेक्ट है। अब ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन देश में किया जाएगा। इससे रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। सरकार ने इसके लिए 3000 करोड़ रुपये का मिशन तय किया है। जल्द ही भारत ग्रीन हाइड्रोजन का निर्यात भी करेगा। जहां भी कोयला इस्तेमाल हो रहा है, वहां ग्रीन हाइड्रोजन इस्तेमाल होगी। एक बार टंकी फुल कराने के बाद यह हाइड्रोजन कार लगभग 650 किलोमीटर चलेगी।
2 रुपए प्रति किलोमीटर का खर्च इस हाइड्रोजन कार से सफर में आएगा। सिर्फ 5 मिनट में इसमें फ्यूल भरा जा सकता है।
https://uk24x7news.com/rto-resumes-driving-est-for-renewal-of-dls/
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जब हाइड्रोजन कार (Hydrogen Car) से संसद भवन पहुंचे तो लोगों के लिए एक नया अनुभव था। संसद भवन के कर्मचारी इस कार को कौतूहल से देख रहे थे जबकि सांसदों ने इस कार की तारीफ की। जबकि एक सांसद जो संसदीय कमेटी पेट्रोलियम के सदस्य भी हैं, उनका कहना था कि वह खुद केमिकल इंजीनियर हैं और यह भविष्य की कार है। केंद्रीय मंत्री जब इस तरीके की कार से आए हैं तो लोगों का मनोबल जरूर बढ़ेगा। वैकल्पिक ईंधन के लिए लोग प्रोत्साहित होंगे। हाइड्रोजन कार भविष्य है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी इसका जिक्र किया है और आत्मनिर्भर भारत बनने की दिशा में यह बड़ा कदम है।
- आरएसएस संबंधित शासनादेश आत्मघाती : दसौनी
- गणेश जोशी प्रकरण में अब सब की निगाहें धामी सरकार पर : गरिमा दसौनी
- अतिथि शिक्षिकाओं को प्रसूती/मातृत्व अवकाश की सुविधा मांग पर कैबिनेट द्वारा निर्णय लेकर शासनादेश किया गया जारी : सीएम
- फर्जी अस्थाई निवास प्रमाण पत्रों के विरोध में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन
- एस0पी0 उत्तरकाशी को उत्तरकाशी पुलिस परिवार ने दी भावभीनी विदाई