ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन में फेस टू के तहत एक सुरंग का निर्माण 26 दिन में पूरा किए जाने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने निर्माण एजेंसी को बधाई दी है।
मंगलवार को अपने सोशल मीडिया संदेश में सीएम धामी ने कहा कि लिखा है कि उक्त सुरंग का निर्माण कार्य एलएंडटी की टीम ने कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद केवल 26 दिनों में पूरा किया है। 1,012 मीटर लम्बी सुरंग व्यासी से शिवपुरी के बीच बनी है। सीएम ने इस कार्य के लिए आरवीएनएल को बधाई दी।है। राष्ट्रीय महत्व की परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है।
- नंदा देवी तुल्य बेटियों के लिए “नंदा गौरा योजना” का बढ़ाया गया अवसर, जल्द करें आवेदन: रेखा आर्या
- खेल महाकुंभ जैसे आयोजनों से मिल रहे हैं बेहतरीन खिलाड़ी, हमारी सरकार ने समाज में खेलों के प्रति ‘सोच और अप्रोच’ दोनों को बदला: रेखा आर्या
- बच्चे हैं समाज के सूद, उचित पोषण इनका मौलिक अधिकार: डीएम
- राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के पदक विजेताओं को भी मिलेगा खेल आरक्षण का लाभ: मुख्यमंत्री
- उत्तराखंड के बहुआयामी पर्यटन और उपलब्धियों को अपने राष्ट्रव्यापी नेटवर्क में साझा करेगा पीआरएसआई