HomeDehradunउत्तराखंड मे अग्निकांड़, झोपड़ियां जलकर राख, कई लोग झुलसे, रेस्क्यू जारी…

उत्तराखंड मे अग्निकांड़, झोपड़ियां जलकर राख, कई लोग झुलसे, रेस्क्यू जारी…

हरिद्वार: उत्तराखंड में भीषण अग्निकांड की खबर आ रही है। हरिद्वार में स्थित बजरीवाला में भीषण आग लग गई। आग की लपटे देखते ही देखते तेजी से फैल गई। करीब 40 से अधिक झोपड़ियां जलकर खाक हो गई है। । फायर ब्रिगेड की करीब 8 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी है। मौके पर भारी पुलिस प्रशासन पहुंच चुका है कई लोग बूरी तरह झुलस गए है। लोगों का रो-रोकर बुरा है। मौके पर कोहराम मचा हुआ है।

आग की तेज लपटों ने कई झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें दूर-दूर तक देखी जा रही है। फिलहाल आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, करीब 50 झोपड़ियां आग में जलकर राख हो गई हैं। घटनास्थल पर हर तरफ रोते बिलखते लोग एक-दूसरे को सांत्वना दे रहे हैं।

अग्निशमन की टीम आग बुझाने की कोशिश कर रही है। इस संबंध में इंस्पेक्टर कनखल मुकेश चौहान ने बताया कि आग बुझाने का प्रयास चल रहा है। कई झोपड़ियां जल गई हैं। सर्च ऑपरेशन जारी है। पहली प्राथमिकता लोगों को बचाना है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर काफी धुआं होने के कारण आग लगने के कारणों के बारे में नहीं बताया जा सकता है। धुआं कम होते ही कारणों का पता लगाया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments