Wednesday, September 11, 2024
HomeDehradunदेहरादून में प्रथम इंटरस्कूल फुटसल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया

देहरादून में प्रथम इंटरस्कूल फुटसल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया

दून ग्लोबल स्कूल में तीन दिवसीय (28-30 अगस्त)  इंटरस्कूल फुटसल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया |

टूर्नामेंट में बालक एवं बालिका वर्ग में 16 स्कूलों की 22 टीमों ने भाग लिया | देहरादून में टर्फ पर खेला गया यह अपनी तरह का पहला फुटसल टूर्नामेंट था | फुटसल टूर्नामेंट का आयोजन R.K. Memorial द्वारा दून ग्लोबल स्कूल के गोलकीपर्स स्पोर्ट्स एरेना पर किया गया था | गोलकीपर्स स्पोर्ट्स एरेना फुटसल, बॉक्स क्रिकेट, पूल टेबल, टीटी, शूटिंग आदि के लिए खेल सुविधाएं प्रदान करता है | ये सुविधाएं 24/7 उपलब्ध हैं |,

कार्यक्रम को प्रतिष्ठित अतिथि कर्नल हुसैन प्रिंसिपल ब्राइट एंजल्स स्कूल, कर्नल सुदर्शन चौधरी प्रिंसिपल कर्नल एकेडमी, डॉ अमित सहगल प्रिंसिपल ल्यूसेंट स्कूल, शिवम त्यागी निदेशक शिवालिक एकेडमी, लक्ष्य सिंघल

चेयरमैन स्किल्ड ग्लोबिज़ेंस स्कूल ने देखा।  प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए अंकित अग्रवाल, विनीता अग्रवाल, मिताली अग्रवाल, प्रीति सिंघल, कमांडर मोनिका पांडे भी उपस्थित थे |

लड़कियों की श्रेणी में सैपियंस स्कूल विजेता रहा, इकोले ग्लोबल स्कूल उपविजेता रहा और कर्नल अकादमी प्रथम उपविजेता रही | बालक वर्ग में शिवालिक अकादमी विजेता, गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल विकास नगर  उपविजेता और सैपियंस स्कूल प्रथम उपविजेता रहा।

टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी इकोले ग्लोबल से शनमिष्ठा संका और शिवालिक अकादमी से साहिल सिंह थे | टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ कीपर सेपियंस स्कूल से अवनी ठाकुर और शिवालिक अकादमी से अभिनव बर्थवाल थे।

टूर्नामेंट में  डीपीएसजी सेलाकुई, बलूनी पब्लिक, सेपियंस स्कूल विकासनगर, ब्राइट एंगल्स, कैम्ब्रिज सीनियर सेकेंडरी, शिवालिक अकादमी, कर्नल अकादमी, सेपियंस स्कूल हरबर्टपुर, एनफील्ड, जिम पायनियर, ब्रिस्टल पब्लिक, गुरु नानक मिशन पब्लिक, बिड़ला ओपन माइंड, दून ग्लोबल, जीआरडी वर्ल्ड एवं इकोले ग्लोबल स्कूल ने भाग लिया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments