Fintech Desk: अगर आपका खाता बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) , एसबीआई (SBI) या एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में है तो यह खबर आपके लिए है, सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंक ऑफ बड़ौदा ने फिक्सड डिपाजिट पर ब्याज दरों में बदलाव किया है।
सीनियर सिटीजन को बैंक पहले से ही 0.50 प्रतिशत का अतिरिक्त ब्याज देता है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने 25 फरवरी से फिक्स डिपाजिट (Fixed Deposit) पर ब्याज दर में बदलाव किया है। इस चेंज के बाद BoB की नई एफडी ब्याज (FD intrest) दरें 7 दिन से 10 साल के बीच मैच्योरिटी के लिए 2.80 प्रतिशत से 5.25 प्रतिशत तक हो गई हैं। अभी बैंक 7 दिन से 45 दिन में मैच्योर होने वाली FD पर 2.80 फीसदी का ब्याज देता है।
बैंक की तरफ से किए गए बदलाव के बाद 46 दिन से 180 दिन की मैच्योरिटी पर 3.7 प्रतिशत और 181 से 270 दिन की मैच्योरिटी पर 4.30 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा। 271 दिन से लेकर 1 वर्ष से कम की FD पर ब्याज 4.4 फीसदी है। वहीं, एक साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दर 5 प्रतिशत है।
1 वर्ष से ज्यादा और तीन वर्ष तक की एफडी पर ब्याज दर 5.1 प्रतिशत है। 3 साल से ऊपर और 5 साल से कम FD पर 5.25 फीसदी ब्याज है। 5 साल से ऊपर और 10 साल तक की FD के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा 5.25 फीसदी ब्याज दे रहा है। इससे पहले एचडीएफसी बैंक (HDFC) और एसबीआई (SBI) की तरफ से भी एफडी (FD) पर मिलने वाले ब्याज में बदलाव किया गया था। इसका सीधा फायदा नई एफडी कराने वाले लोगों को मिल रहा है।
https://uk24x7news.com/become-a-millionaire-by-making-facebook-reels-know-how/
- नंदा देवी तुल्य बेटियों के लिए “नंदा गौरा योजना” का बढ़ाया गया अवसर, जल्द करें आवेदन: रेखा आर्या
- खेल महाकुंभ जैसे आयोजनों से मिल रहे हैं बेहतरीन खिलाड़ी, हमारी सरकार ने समाज में खेलों के प्रति ‘सोच और अप्रोच’ दोनों को बदला: रेखा आर्या
- बच्चे हैं समाज के सूद, उचित पोषण इनका मौलिक अधिकार: डीएम
- राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के पदक विजेताओं को भी मिलेगा खेल आरक्षण का लाभ: मुख्यमंत्री
- उत्तराखंड के बहुआयामी पर्यटन और उपलब्धियों को अपने राष्ट्रव्यापी नेटवर्क में साझा करेगा पीआरएसआई