Wednesday, March 29, 2023
Google search engine
HomeNational Newsजेल में बंद बाहुबली MLA के पक्ष में हुई जनसभा, मंच पर...

जेल में बंद बाहुबली MLA के पक्ष में हुई जनसभा, मंच पर रोती दिखीं बेटी और पत्नी

यूपी असेंबली चुनाव में भदोही जिले का चुनाव सातवें चरण यानी 7 मार्च को होना है|इसके चलते सभी प्रत्याशी पूरी ताकत के साथ प्रचार में जुटे हुए हैं|सीएम योगी के राज में जेल में बंद हुए बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के पक्ष में भदोही में एक जनसभा हुई| इस जनसभा के दौरान विजय मिश्रा की बेटी और पत्नी मंच पर रोते नजर आए|दोनों ने हाथ जोड़कर कहा कि यह चुनाव उनके परिवार के लिए जिंदगी-मरण का सवाल है|इसलिए इस बार वोट देकर उन्हें जिता दें|बता दें कि भदोही में ज्ञानपुर विधानसभा की सीट पूरे पूर्वांचल में चर्चित सीटों में एक है|इस सीट पर बाहुबली नेता विजय मिश्रा लगातार चौथी बार विधायक है|वर्तमान में वह आगरा जेल में बंद है और जेल से चुनाव लड़ रहा है|उसके पूरे प्रचार की कमान उनकी बेटी रीमा पांडेय और पत्नी के हाथों में है|मां-बेटी जगह-जगह प्रचार करके विजय मिश्रा को वोट देने की अपील कर रही हैं|विजय मिश्रा के परिजन इमोशनल कार्ड खेलते इस चुनाव में दिख रहे है| प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के प्रत्याशी विजय मिश्रा के पक्ष में भदोही में एक जनसभा हुई|इस जनसभा के दौरान योगीराज में जेल में बंद हुए विधायक विजय मिश्रा की पत्नी और बेटी फूट-फूटकर रोती नजर आई| विजय मिश्रा की बेटी ने कहा कि उनके पिता ने जो विकास कार्य किए हैं, वह उन मुद्दों पर वह अपने पिता के लिए लोगों से समर्थन मांग रही हैं|बता दें कि इस बार यूपी असेंबली के चुनाव 7 चरणों में हो रहे हैं|पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी को हुआ था|वहीं अंतिम चरण का चुनाव 7 मार्च को होना हैं|सभी चरणों की वोटिंग के बाद 10 मार्च को मतगणना की जाएगी|जिसमें पता चलेगा कि किस पार्टी की सरकार यूपी में आने वाली है|इस बार मुख्य मुकाबला बीजेपी और समाजवादी पार्टी में माना जा रहा है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments