हल्द्वानी। आज उत्तराखंड क्रांति दल के जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट के नेतृत्व में उत्तराखंड क्रांति दल ने जागेश्वर धाम मे हुई बदसलूकी व अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप का पुतला दहन कर अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया। वही उक्रांद के पूर्व केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल ने कहां की भाजपा सांसद उत्तराखंड के प्रसिद्ध जागेश्वर धाम के पुजारियों से तत्काल माफी मांगे उत्तराखंड क्रांति दल के जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सांसद को उत्तराखंड में घुसने नहीं दिया जाएगा उत्तराखंड क्रांति दल के नगर अध्यक्ष पार्षद रवि बाल्मीकि ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में जमीन आसमान का अंतर है।
युवा नेता उत्तम बिष्ट ने कहा कि भाजपा के विधायक सांसद बेलगाम हो गए हैं युवा नेता मनोज नेगी ने कहा कि ऐसे ऐसे विधायक सांसद बन गए है जो ग्राम प्रधान बनने लायक नही थे इसलिए घमंड ज्यादा हो गया उत्तराखंड क्रांति दल इन सांसदों का विरोध करता है! पुतला जलाने में सावन उनियाल, अभिषेक सतीश, बाल्मीकि रमेश, अर्जुन आदि शामिल थे।