पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी के बीच मतभेद की ख़बरें है | कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी पार्टी का राष्ट्रीय महसचिव पद छोड़ना चाहते हैं| लेकिन ममता बनर्जी कि उन्हें रोकना भी नहीं चाहती हैं|दोनों के बीच पिछले कई महीनों से टकराव की अटकलें लग रही हैं|अभिषेक बनर्जी को ममता बनर्जी के बाद पार्टी में दूसरे नंबर का नेता माना जाता है|पश्चिम बंगाल चुनाव के दौरान भी उनकी पार्टी में बड़ी भूमिका नज़र आई थी|अख़बार ने सूत्रों के हवाले से लिखा है, ”सोमवार को गोवा के चुनाव के बाद अभिषेक बनर्जी ने पद से हटने की इच्छा ज़ाहिर की है और वो सिर्फ़ डायमंड हार्बर से एक सांसद बने रहना चाहते हैं| दीदी को लगता है कि ये केवल ब्लैकमेल करने का एक तरीक़ा है| फ़िलहाल, उनकी अभिषेक को रोकने की कोई इच्छा नहीं है|अभिषेक बनर्जी को पार्टी में ममता बनर्जी का उत्तराधिकारी भी माना जाता है| इसे लेकर दूसरे सूत्र ने कहा,उन्हें लगता है कि किसी के राजनीतिक करियर या महत्वाकांक्षाओं को जगह देना उनकी जिम्मेदारी नहीं है|
ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी में टकराव
RELATED ARTICLES