Nainital: शनिवार रात 1:00 बजे बाद मौसम बदला हल्की वर्षा होने के बाद रात में ही कुमाऊं की ऊंची चोटियों में बर्फ गिर गई। सुबह तक तेज हवाओं के साथ बारिश लगातार हो रही है जिससे किसानों और सैलानियों के चेहरे खिल उठे हैं इस बारिश के बाद आलू लगाने के लिए खेतों में नमी के साथ जुताई के लिए खेत तैयार हो पायेंगे।
जिससे आलू की अच्छी फसल होने की उम्मीद है। वहीं बर्फीली हवाओं के साथ ठंड की जवानी चरम पर है इस समय जो सैलानी पहाड़ों पर होंगे उनको बर्फ का लुफ्त लेने का अच्छा मौका मिलेगा।