नैनीताल: आपको बता दे की नैनीताल जिले के रामगढ़ ब्लॉक में बाघ के आतंक से घबराए स्थानीय लोगों ने सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश चन्द्र (जीतू) के नेतृत्व में वन विभाग को बाघ के आतंक को देखते हुए पिंजड़ा लगाने की मांग की ।
शनिवार को फॉरेस्टर व्रजेश विश्वकर्मा वन विभाग की टीम के साथ भियालगांव में पहुचे। और क्षेत्रवासियों से सावधानी बरतने को अपील की। वन विभाग द्वारा भियालगांव क्षेत्र में बाघ की गतिविधि को मॉनिटर करने के लिए कैमरे लगाये गये है। बीते वर्ष भीमताल, बेतालघाट में एक महिला को और रामनगर में एक युवक को बाघ द्वारा निवाला बनाया गया था।
जिस कारण समस्त क्षेत्रवासी दहशत में हैं विगत वर्ष जैसे घटनाओ की पुनरावृत्ति ना हो इस लिए विभाग को चाहिए कि पिंजड़ा लगाकर बाघ को पकड़ा जाए। जन प्रतिनिधियों ने आगाह किया कि बाघ द्वारा क्षेत्र में जन हानि पहुंचने पर समस्त जिम्मेदारी वन विभाग की होगी।
इस आक्रोश रैली में सरपंच भियालगांव किशन राम, नन्द किशोर, राजेंद्र प्रसाद, महेश, महेंद्र सिंह, कमल नेगी, सुंदर लाल, पूर्व प्रधान चंदू लता, तुलसी देवी, भावना देवी के साथ सैकड़ों क्षेत्रवासी मौजूद रहे।