
ब्यूरो। आईपीएल (IPL) के 15वें सीजन (IPL-2022) का शेड्यूल रविवार को जारी कर दिया गया है जहां लीग के सीजन की शुरुआत 26 मार्च से होगी। सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स (CSK vs KKR) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टी20 लीग के आगामी सीजन से 8 के बजाय कुल 10 टीमें उतर रही हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस को पहली बार शामिल किया गया है।
फिलहाल लीग का शेड्यूल जारी किया गया है, जिसमें कुल 70 मुकाबले मुंबई और पुणे में आयोजित किए जाएंगे। लीग राउंड का अंतिम मैच 22 मई को वानखेड़े स्टेडियम में ही खेला जाएगा।

मुंबई के वानखेड़े और ब्रेबोर्न स्टेडियम के अलावा नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में लीग चरण के मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं, पुणे के एमसीए स्टेडियम में भी मैच आयोजित किए जाएंगे। अभी तक प्लेऑफ के शेड्यूल और जगह के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। मुंबई के वानखेड़े और डीवाई पाटिल स्टेडियम में कुल 20-20 मैच खेले जाएंगे जबकि ब्रेबोर्न और एमसीए स्टेडियम में 15-15 मुकाबले आयोजित किए जाएंगे।
- ऋषिकेश में भीषण सड़क हादसा: ट्रक और ट्रोले की टक्कर के बाद लगी आग
- ऑपरेशन महादेव: अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, ‘एनकाउंटर कल ही क्यों हुआ?’
- ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज़: पेंडोरा में शुरू होगी आग और राख की नई जंग!
- Operation Mahadev : बड़ी सफलता, पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड ढेर, श्रीनगर में तीन आतंकी मार गिराए गए
- Narayan Jagadeesan भारतीय टेस्ट टीम में शामिल: ऋषभ पंत की जगह ओवल टेस्ट में मिला मौका, शानदार घरेलू प्रदर्शन का मिला इनाम!