
लक्ष्मणझूला पुल पर सोमवार से लोगों की आवाजाही फिर शुरू हो गई है। आपको बता दें कि टिहरी और पौड़ी को जोड़ने वाले लक्ष्मणझूला पुल पर रविवार को चार घंटे तक आवाजाही बंद रही। दरअसल रविवार दोपहर बाद पुल की सपोर्टिंग वायर टूटने की सूचना से यहां हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों की भीड़ को नियंत्रित किया बाद में लोक निर्माण विभाग ने स्थिति साफ की कि पुल की कोई सपोर्टिंग वायर नहीं टूटी है।
चार घंटे की रोक के बाद दोबारा इस पुल पर आवाजाही शुरू हो सकी। बीते रोज पुल की सपोर्टिंग वायर टूटने की वजह से कुछ पुल लोगों के लिए बंद कर दिया गया था। सोमवार को सुबह से ही पैदल यात्री तपोवन की ओर से लक्ष्मणझूला पार करते नजर आए। इस दौरान लोगों में लक्ष्मणझूला पुल को देखने को लेकर उत्साह भी दिखाई दिया
लोगों पुल के बीच में मोबाइल से सेल्फी भी खींची। बीती रविवार को सपोर्टिंग वायर के टूटने की खबर के बाद यात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों में भी अफरा-तफरी मच गई थी। जिसके बाद लोनिवि के अधिकारियों के भी हाथ पावं फुल गए थे। सोमवार को झूला पुल से ही लोगों ने गंगा पार की। लक्ष्मणझूला पुल के पास बजरंग पुल का काम चल रहा है। रविवार को दोपहर करीब 2.30 बजे अचानक लक्ष्मणझूला पुल की सपोर्टिंग वायर टूटने की सूचना तेजी से फैली।इससे मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर मुनिकीरेती थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके का मुआयना कर घटना की जानकारी ली। इस बीच पुल पर आवाजाही रोक दी गई। करीब चार घंटे बाद दोबारा पुल पर पैदल आवाजाही शुरू हुई।
- कांग्रेस प्रवक्ता का उत्तराखंड सरकार पर हमला: पंचायत चुनाव और अभिव्यक्ति की आज़ादी पर उठाए सवाल
- Durga Puja 2025: जलवायु टावर्स, झाझरा में दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू
- संसद में पीएम मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का किया ऐलान, कहा – 22 मिनट में जमींदोज हुए आतंकी ठिकाने
- हरेला पर्व पर वार्ड 20 रेस कोर्स उत्तर में हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
- चमोली पुलिस ने ‘हरेला’ पर्व पर किया वृहद वृक्षारोपण, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश