कंगना रनौत आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं|अपने बयानों के चलते वो किसी ना किसी विवाद में फंस ही जाती हैं लेकिन इस बार एक्ट्रेस ने लोगों का मनोरंजन कुछ अलग अंदाज में करने की ठान ली है|कंगना इस बार 16 सेलेब्रिटी पर अत्याचार करती नजर आएंगी और इसकी झलक उन्होंने पेश भी की है|बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत बहुत जल्द डिजिटल दुनिया में कदम रखने वाली हैं|वह एक रियलिटी शो लेकर आने वाली हैं, जिसका नाम है ‘लॉक अप’ (Lock Upp|इस शो को वह होस्ट करती दिखाई देने वाली हैं|मेकर्स ने हाल ही में शो का पोस्टर रिलीज कर कंगना का धाड़क रूप दिखाया था, आज शो का टीजर रिलीज कर दिया गया है|यह 27 फरवरी से एमएक्स प्लेयर और आल्ट बालाजी पर प्रसारित किया जाएगा| टीजर में कंगना का बेबाक अंदाज एक बार फिर सामने आया है, उन्होंने साफ कह दिया है कि ये जेल उनकी होगा और यहां नियम भी उनके ही होंगे|शो का ट्रेलर 16 फरवरी को रिलीज किया जाएगा|
लॉक अप’ का टीजर OUT
कंगना रनौत के नए शो ‘लॉक अप’ का टीजर को आल्ट बालाजी, एमएक्स प्लेयर और ‘पंगा क्वीन’ ने इसे अपने इंस्टा पेज से शेयर किया गया है|इस टीजर में पंगा क्वीन का तल्ख अंदाज बता रहा है कि शो काफी कितना धांसू होने वाला है|
सबसे बड़ा रिएलिटी शो
वीडियो की शुरुआत कंगना के साथ होती है, जिसमें वह शिमरी ड्रेस में दिखाई दे रही हैं|वीडियो में कंगना कहती हैं, ‘इस दुनिया में दो टाइप के लोग हैं एक जो मुझे पसंद करते हैं और दूसरे जो वो बी ग्रेड स्ट्रग्लर्स जो मेरी बुराई करके न्यूज में रहते हैं|ऐसे हेटर्स जिन्होंने मेरा आवाज को दबाने के लिए एफआईआर किए और नेपोटिज्म का फॉर्मूला लगाया|मेरी लाइफ को 24*7 रिएलिटी शो बनाकर रख दिया लेकिन अब मेरी बारी है|मैं ला रही हूं ‘द बाप ऑफ बिगेस्ट रिएलिटाी शो’ माय जेल माय रूल्स और मेरी कैद में होंगे 16 कॉन्ट्रोवर्शियल सेलेब्स, जिनके साथ वही होगा जो मैं चाहती हूं|आखिर में वो कहती हैं कि यहां पापा के पैसों से भी बेल नहीं मिलेगी|
न चलेगी भाईगिरी न पापा का पैसा’
वीडियो को शेयर करते हुए कंगना रनौत ने बड़ा धाकड़ सा कैप्शन दिया है, ‘मेरा जेल है ऐसा, न चलेगी भाईगिरी न पापा का पैसा! @mxplayer और @altbalaji |पर 27 फरवरी से #LockUpp स्ट्रीमिंग के लिए तैयार हो जाइए. 16 फरवरी को ट्रेलर होगा आउट|’ आपको बता दें कि लॉक अप शो एक सेलिब्रिटी-आधारित रियलिटी शो होगा, जिसमें 16 प्रतियोगी लगभग 72 दिनों के लिए दो जेलों में बंद रहेंगे|