
दिल्ली। कर्नाटक के श्रीरंगपटना के लोग उस वक्त हैरान रह गए जब उन्होंने नदी में एक लाल रंग की BMW X6 कार को बहते हुए देखा। कार को नदी में बहते हुए देख पहले तो लोगों ने इसे एक हादसा माना और तुरंत पुलिस को खबर दी। यही नहीं स्थानीय लोगों ने नदी में डुबकी लगाने वाले बचावकर्मियों को यह देखने के लिए सतर्क किया कि कहीं कोई अंदर फंसा तो नहीं।
बचावकर्मियों ने जब इस बात की इस बात की पुष्टि की कि कार के अंदर कोई नहीं है, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। इसके बाद पुलिस ने पानी में डूबी हुई कार को बाहर निकाला। इसके बाद पता चला कि यह BMW X6 थी। इसकी भारतीय बाजार में कीमत करीब 1.3 करोड़ रुपये है। हालांकि, जब लोगों इस कार की नदी में डूबने की वजह सामने आई तो वह बेहद चौकाने वाली थी।
पुलिस ने कार को बाहर निकालने के बाद जब जांच की तो परिवहन विभाग से मिली जानकारी से पता चला है कि कार बेंगलुरु के महालक्ष्मी लेआउट में रहने वाले एक व्यक्ति की थी। बाद में उस व्यक्ति को पूछताछ के लिए बुलाया गया, लेकिन अधिकारियों को कोई सही जवाब नहीं मिला। हालांकि, आदमी के परिवार के सदस्यों ने बताया कि वह अपनी मां की मौत के बाद से डिप्रेशन में है, जिसके कारण उसने अपनी बीएमडब्ल्यू एसयूवी को पानी में बहाने का फैसला किया।
इसके बाद पुलिस ने व्यक्ति के परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज करने और कोई शिकायत दर्ज नहीं किए जाने के बाद में उस व्यक्ति को छोड़ दिया और पानी में निकाली गई BMW X6 SUV व्यक्ति के परिवार को लौटा दी। BMW की X6 SUV भारत में जर्मन लग्जरी कार ब्रांड की सबसे महंगी कारों में से एक है। इस मॉडल की कीमत ₹1.05 करोड़ (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।
- Malabar Gold & Diamonds ने दून में लॉन्च किया स्टोर, 30 हजार तक की खरीदारी में पाये Gift – Gold Coin
- ऑपरेशन स्माइल के तहत Haridwar पुलिस ने 15 वर्षीय नाबालिक को रेस्क्यू कर अपहरणकर्ता को धर दबोचा
- Big Breaking: प्रदेश मे IPS अधिकारियों के तबादले, अजय सिंह देहरादून, प्रमेन्द्र एसएसपी हरिद्वार बने
- Meerut पांडव नगर में 22 सितंबर से 28 सितंबर तक होगी Gopal Mani Maharaj की श्री राम कथा
- Bageshwar By Election Result Live: बागेश्वर उपचुनाव में बीजेपी ने दर्ज की जीत, पार्वती दास ने कांग्रेस के बसंत कुमार को 2810 वोटों से हराया